Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा को पानी देने का फैसला वापस ले केंद्र : परनीत

संगरूर, 2 मई (निस) पंजाब भाजपा हरियाणा को पानी दिए जाने के खिलाफ है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता परनीत कौर ने कहा कि भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की हाल ही में हुई बैठक में हरियाणा को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पटियाला में शुक्रवार को मीडिया से बात करतीं पूर्व सांसद परनीत कौर। -निस
Advertisement

संगरूर, 2 मई (निस)

पंजाब भाजपा हरियाणा को पानी दिए जाने के खिलाफ है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता परनीत कौर ने कहा कि भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की हाल ही में हुई बैठक में हरियाणा को 8500 क्यूसेक पानी देने के फैसले से पंजाब के हितों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। पंजाब भाजपा का स्पष्ट रुख है कि हमारे पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है। पंजाब भाजपा इस निर्णय से पूरी तरह असहमत है और इस निर्णय को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। परनीत कौर ने कहा कि पंजाब पहले से ही पानी की कमी से जूझ रहा है। पंजाब में 115 जोन पहले ही डार्क जोन घोषित किये जा चुके हैं। इसलिए हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने का प्रश्न ही नहीं उठता। बांधों में जलस्तर लगातार घट रहा है। भाखड़ा, पोंग और रंजीत सागर जैसे प्रमुख जल स्रोत सामान्य स्तर से काफी नीचे हैं। भाजपा पंजाब किसी भी कीमत पर पंजाब के हितों की अनदेखी नहीं होने देगी तथा पंजाब और पंजाबियों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। परनीत कौर ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि पंजाब सरकार इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर बीबीएमबी की बैठक में अपना पक्ष प्रभावी ढंग से नहीं रख पाई। मुख्यमंत्री भगवंत मान केवल बयानबाजी में व्यस्त रहे, जबकि पंजाब असली लड़ाई में पीछे रह गया। परनीत कौर ने यह भी कहा कि आज जो स्थिति है उसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार है।

Advertisement

Advertisement
×