नहरी रजबाहा फिर टूटा : किसानों ने सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन
संगरूर, 16 जून (निस)
गांव गोबिंदगढ़ जेजियां में नहरी रजबाहा फिर टूटने से नाराज किसानों ने पंजाब सरकार और नहरी अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन एकता आजाद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संत राम छाजली और बलजीत सिंह गोबिंदगढ़ ने रोष प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि अप्रैल, 2023 में नहरी विभाग की ओर से किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए गांव गोबिंदगढ़ जेजियां में सुआ बनाया गया था, जिसमें ठेकेदार ने कथित तौर पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर लाखों रुपये का घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि किसानों ने कई बार संबंधित विभाग को अवगत करवाया, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने 26 अज्ञात किसानों पर केस दर्ज करके किसानों की आवाज दबाने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कथित भ्रष्टाचार के लिए संबंधित जेई और एसडीओ जिम्मेदार हैं, उन्होंने किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार ने हर किसान को नहरी पानी देने का वादा किया था, लेकिन गोबिंदगढ़ जेजियां के किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचा है। किसानों ने पंजाब सरकार से मांग की कि 15 एकड़ टेल तक पाइप लाइन बिछाकर किसानों को पानी की सुविधा मुहैया करवाई जाए। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष मक्खन सिंह पपरा ने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया तो यातायात ठप कर दिया जाएगा और सड़कें जाम कर दी जाएंगी।