बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर चलाया सर्च ऑपरेशन
चंडीगढ़, 25 अप्रैल (ट्रिन्यू)
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीएसएफ ने पंजाब के सीमावर्ती जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में नाकाबंदी करके सर्च आप्रेशन चलाया। बीएसएफ द्वारा भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में सख्ती बरती जा रही है। पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, फाजिल्का, पठानकोट व फिरोजपुर आदि जिलों में बहुत से गांव ऐसे हैं जहां के किसानों की आधी जमीनें पाकिस्तान में हैं तो आधी भारत के अधिकार क्षेत्र में आती हैं।
बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर अपनी क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया है। ये टीमें 24 घंटे गश्त के साथ-साथ किसी भी संदिग्ध हलचल का तत्काल जवाब देने के लिए तैनात की गई हैं। बीएसएफ जवानों की अतिरिक्त तैनाती के साथ-साथ सीमा से सटे गांवों में भी पेट्रोलिंग और तलाशी अभियानों को बढ़ाया गया है। संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट देने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को भी अलर्ट रहने की अपील की गई है। बीएसएफ के साथ-साथ पंजाब पुलिस भी अपने स्तर पर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर रही है। संवेदनशील जगहों पर नाके, चेकिंग अभियान और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।