बठिंडा में बुनियादी सुविधाओं को मिले प्राथमिकता : डॉ. रवजोत
बठिंडा, 18 फरवरी (निस ) आज बठिंडा में कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने स्थानीय नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर बठिंडा (शहरी) विधायक जगरूप सिंह गिल, डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे, एसएसपी अमनीत...
Advertisement
बठिंडा, 18 फरवरी (निस )
आज बठिंडा में कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने स्थानीय नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर बठिंडा (शहरी) विधायक जगरूप सिंह गिल, डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे, एसएसपी अमनीत कौंडल, मेयर पदमजीत मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Advertisement
इस दौरान उन्होंने नगर निगम के नियमित स्टाफ की भर्ती, टाउन प्लानिंग से संबंधित योजनाओं और पार्कों के रखरखाव पर भी चर्चा की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में स्वच्छता व्यवस्था को और प्रभावी तरीके से लागू करने को प्राथमिकता दी जाए। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को जिले के विभिन्न वार्डों में सफाई, सीवरेज, जल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट आदि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए भी आदेश दिए।
Advertisement
×