बठिंडा, 22 मई (निस)बठिंडा विजिलेंस ने एसटीएफ के एएसआई मेजर सिंह और उसका साथी राम सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। शिकायतकर्ता अजैब सिंह ने बताया कि एएसआई मेजर सिंह ने उनके बेटे को हिरासत में लिया था। उन्होंने नशीले पदार्थ बरामद करने का दावा करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तारी के दौरान बेटे और उसके दोस्तों से बरामद पैसे और आभूषणों को केस फाइल में दर्ज नहीं किया गया। जब शिकायतकर्ता ने आभूषण और पैसे वापस मांगे, तो एएसआई ने अपने दलाल के जरिए सोना लौटाने के बदले में 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। बाद में सौदा 1.5 लाख रुपये में तय हुआ।विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि कल शाम मेजर सिंह के पास दलाल के तौर पर काम करने वाला राम उर्फ राजू यह रकम लेने के लिए तलवंडी साबो गया। जिसके बाद विजिलेंस टीम ने उसे पकड़ लिया। पहले पैसे मांगने की रिकार्डिंग के आधार पर थाना प्रभारी मेजर सिंह को भी देर शाम उसके गांव ग्याणा से गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सरपंच अजैब सिंह निवासी रायपुर, जिला मानसा के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।