Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी सिर्फ ड्रामा : सुखबीर

मोहाली, 24 मई (निस) शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल रामगढ़िया सभा की धार्मिक कमेटी के चेयरमैन, गुरुद्वारा तालमेल कमेटी के सीनियर मीत प्रधान और सभा के पूर्व प्रधान मनजीत सिंह मान की पत्नी कुलबीर कौर के निधन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली में शनिवार को मनजीत सिंह मान के साथ दुख प्रकट करने पहुंचे सुखबीर सिंह बादल।
Advertisement

मोहाली, 24 मई (निस)

Advertisement

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल रामगढ़िया सभा की धार्मिक कमेटी के चेयरमैन, गुरुद्वारा तालमेल कमेटी के सीनियर मीत प्रधान और सभा के पूर्व प्रधान मनजीत सिंह मान की पत्नी कुलबीर कौर के निधन पर परिवार के साथ दुख साझा करने के लिए उनके निवास पर पहुंचे। बादल ने कहा कि कुलबीर कौर एक संस्कारवान, धैर्यवान और धार्मिक शख्सियत थीं। वह एक बेहतरीन जीवन साथी के नाते अपने परिवार की रीढ़ बनी रहीं। उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी सिर्फ एक ड्रामा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को यह लगता है कि वह इस तरह के ड्रामे करके लोगों को गुमराह कर लेगी, पर अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने लुधियाना में ज़मीन अधिग्रहण संबंधी 31 मई को दिए जाने वाले धरने के बारे में कहा कि सूबे के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए का घपला है और उन्होंने कहा कि हम दिन-दिहाड़े यह डाका नहीं पड़ने देंगे।

Advertisement
×