Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बैकलॉग भर्तियों के नियुक्ति पत्र किए जाएं जारी : डीटीएफ

संगरूर, 26 अप्रैल (निस) डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष रघवीर सिंह भवानीगढ़ के नेतृत्व में बैठक कर डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के समक्ष मार्च निकाला। इस दौरान बैकलॉग भर्तियों के नियुक्ति पत्र...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर में शनिवार को प्रदर्शन करते डीटीएफ प्रतिनिधि। -निस
Advertisement

संगरूर, 26 अप्रैल (निस)

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष रघवीर सिंह भवानीगढ़ के नेतृत्व में बैठक कर डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के समक्ष मार्च निकाला। इस दौरान बैकलॉग भर्तियों के नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के पुतले जलाए। गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री के गांव गंभीरपुर में बैकलॉग में चयनित अध्यापकों द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई के विरोध में यह मार्च निकाला गया। इस दौरान पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। नेताओं ने कहा कि आनंदपुर साहिब के एसएचओ दानिशवीर ने एक अध्यापक से मारपीट की, गिरफ्तारी के दौरान बस में चढ़ते समय अध्यापकों को घसीटा गया तथा लात-घूसे मारे गए। सरकार की शह पर बेरोजगार अध्यापकों को थाने में ले जाकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया तथा पुलिस प्रशासन भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने संबंधी बेशर्मी भरे बयान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दे रहा है।

Advertisement

इस अवसर पर डीटीएफ के जिला अध्यक्ष सुखविंदर गिर, महासचिव अमन विशिष्ट, राज्य कमेटी सदस्य दलजीत सफीपुर और डेमोक्रेटिक कर्मचारी फेडरेशन के राज्य महासचिव हरदीप सिंह टोडरपुर ने कहा कि पंजाब सरकार पिछले कुछ समय से पुलिस को खुली छूट देकर राज्य के सभी वर्गों के लोगों के संघर्ष को कुचलने की कोशिश कर रही है। इसके तहत भर्ती से संबंधित 5994 बेरोजगार अध्यापकों को निशाना बनाकर उन पर अत्याचार किया है।

Advertisement
×