Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अकाली खुद की बनाई लैंड पूलिंग पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं : अमन अरोड़ा

पंजाब सरकार द्वारा पेश की गई लैंड पूलिंग पॉलिसी पर विरोधी पार्टियों द्वारा की जा रही बेबुनियाद और झूठी बयानबाज़ी पर निशाना साधते हुए कैबिनेट मंत्री और ‘आप’ प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि नयी लैंड पूलिंग नीति शिरोमणि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैबिनेट मंत्री और 'आप' अध्यक्ष अमन अरोड़ा पत्रकार वार्ता में लैंड पूलिंग नीति का स्पष्टीकरण देते हुए।-निस
Advertisement

पंजाब सरकार द्वारा पेश की गई लैंड पूलिंग पॉलिसी पर विरोधी पार्टियों द्वारा की जा रही बेबुनियाद और झूठी बयानबाज़ी पर निशाना साधते हुए कैबिनेट मंत्री और ‘आप’ प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि नयी लैंड पूलिंग नीति शिरोमणि अकाली दल (अकाली) भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा बनाये गये फ्रेमवर्क के आधार पर बनाई गई है। पंजाब भवन में प्रैस कान्फ़्रेंस दौरान अमन अरोड़ा ने लैंड पूलिंग नीति को पंजाब के लिए बहुत अहम और लाभदायक करार देते हुये कहा कि यह नीति पारदर्शिता, निष्पक्षता पर आधारित है और जन कल्याण ही इसकी मुख्य प्राथमिकता है। यह नीति संगठित और योजनाबद्ध विकास को उत्साहित करेगी, इसके इलावा ज़मीन मालिकों सहित समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाएगी।

'लैंड पूलिंग पॉलिसी के विपरीत हैं सरकार की कार्रवाई'

विरोधी पार्टियों की बेबुनियाद और झूठी बयानबाज़ी का पर्दाफाश करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों की पिछली कार्रवाइयां नईं लैंड पूलिंग नीति के सम्बन्ध में उनके मौजूदा रूख के बिल्कुल विपरीत हैं। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने एसएएस नगर (मोहाली), अमृतसर, तरन तारन और होशियारपुर समेत कई शहरों में मास्टर प्लानों के बारे नोटिफिकेशन जारी किये थे। इन नोटीफिकेशनों ने रिहायशी और व्यापारिक विकास के लिए सैंकड़े एकड़ जमीन घोषित की और निजी डिवैलपरों को कॉलोनियां बनाने की अनुमति भी दी।

Advertisement

अकाली- भाजपा और कांग्रेस सरकारों की तरफ से डिफालटर बिल्डरों की पुश्तपनाही के कारण पंजाब में लगभग 20 हजार एकड़ क्षेत्र पर ग़ैर-कानूनी कॉलोनियां बन गयी हैं, जहाँ सीवरेज सिस्टम, स्ट्रीट लाईटों और अन्य बुनियादी नागरिक सुविधाओं की अनुपस्थिति के कारण खरीददारों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोहाली क्षेत्र में विकास हुआ है। 2009 से 2021 तक, कांग्रेस और अकाली-भाजपा सरकारों ने मोहाली में 3735 एकड़ ज़मीन अधिग्रहण की थी। अरोड़ा ने पूछा कि यदि मोहाली योजनाबद्ध विकास और अत्याधुनिक सुविधाओं का हकदार है तो बाकी पंजाब क्यों नहीं ? होशियारपुर, तरनतारन या फ़िरोज़पुर क्यों नहीं?

पिछली नीतियों के मुकाबले लैंड पूलिंग पॉलिसी ज्यादा किसान हितैषी

नईं नीति की मुख्य विशेषताओं को उजगार करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि नयी लैंड पूलिंग नीति पिछली नीतियों के मुकाबले अधिक किसान-हितैषी और जन- केंद्रित है। अब ज़मीन की खरीद-फ़रोख़्त पर कोई पाबंदी नहीं है। किसान अपनी ज़मीन ख़ुद डिवैल्प कर सकते हैं या सरकारी या निजी डिवैलपरों के साथ हिस्सेदारी कर सकते हैं, पहले तीन सालों के लिए 50 हजार रुपए मुआवज़ा और जमीन के कब्ज़े के बाद 1 लाख रुपए और रिहायशी और व्यापारिक प्लाटों की अदला- बदली का विकल्प भी नीति में उपलब्ध है।

अमन अरोड़ा ने कहा कि अकाली-भाजपा और कांग्रेस को पंजाब के लोगों से उनको गुमराह करने और ग़ैर-कानूनी कॉलोनियों को उत्साहित करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘आप’ के नेतृत्व वाली सरकार योजनाबद्ध विकास, पारदर्शिता और जन कल्याण के लिए वचनबद्ध है। विरोधी पक्ष के दोष बेबुनियाद और स्वार्थ से प्रेरित हैं।

श्री हरमंदिर साहिब पूरी मानवता का सर्वोच्च केंद्र : अमन अरोड़ा

Advertisement
×