संविधान के लिए सबसे बड़ा खतरा आम आदमी पार्टी : आशु
लुधियाना, 4 जून (निस)
पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने आज कहा कि संविधान के लिए सबसे बड़ा खतरा आम आदमी पार्टी जैसे दल और उनके नेता हैं, जो तानाशाह की तरह काम करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान के अधिकारों का महत्व उनसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता, क्योंकि संविधान ने ही उन्हें ‘आप’ की तानाशाही से बचाया है। कांग्रेस की स्थानीय इकाई द्वारा पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान ‘संविधान बचाओ’ के सिलसिले में आयोजित एक कार्यक्रम में आशु ने बताया कि किस तरह से उन्हें राजनीतिक बदले की भावना से प्रताड़ित किया गया और झूठे मामले में जेल भेज दिया गया। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अगर संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार न होते तो वे जेल से बाहर नहीं आ पाते। उन्होंने कहा, ‘मैंने सत्ता के दुरुपयोग और संवैधानिक अधिकार के अर्थ दोनों को महसूस किया है।’
बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि आप के नेता बिना किसी जवाबदेही और जिम्मेदारी के तानाशाह की तरह काम करते हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय आप कार्यकर्ताओं के हितों की कीमत पर लोगों को दूसरे राज्यों से पंजाब में पुनर्वासित किया जा रहा है और किसी में भी इस तानाशाही को चुनौती देने की हिम्मत नहीं है।