बेहोश मिले युवक की इलाज के दौरान मौत, पड़ोसी पर मामला दर्ज
संगरूर, 17 मई (निस)
भवानीगढ़ शहर में बेहोशी की हालत में मिले युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों के आधार पर उसके पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए थाना प्रमुख सब-इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह घुम्मण ने बताया कि मृतक अनमोल सिंह के पिता तरसेम सिंह निवासी बखोपीर रोड ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि उसका बेटा अनमोल सिंह घर से यह कह कर निकला था कि वह बाजार जा रहा है, लेकिन जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं आया तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्हें किसी से पता चला कि उनका बेटा डेरा बाबा सतकुला की मजार के पास पड़ा है। तो, वह वहां गया और देखा कि वह वहां बेहोश पड़ा था और उसके शरीर पर चोटें भी थीं। मृतक अनमोल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्हें पता चला है कि अनमोल सिंह का अपने पड़ोसी गगनदीप सिंह के साथ झगड़ा हुआ था, जिसने कथित तौर पर उसे ये चोटें पहुंचाईं।