Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

 बीएसएफ की सहायता को 5500 होमगार्ड होंगे तैनात

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी मंजूरी, पंजाब के सात सीमावर्ती जिलों में होगी तैनाती
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

चंडीगढ़, 24 अप्रैल (ट्रिन्यू)पंजाब में पांच सौ किलोमीटर से अधिक भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के सहयोग के लिए पंजाब सरकार 5500 होमगार्ड जवानों को तैनात करेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद अाज इस भर्ती को मंजूरी प्रदान कर दी। बैठक में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हाल ही में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर राज्य के प्रति शत्रु ताकतों के नापाक मंसूबों को रोकने के लिए प्रभावी दूसरी रक्षा पंक्ति स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब में सुरक्षा घेरे को बढ़ाने के लिए पंजाब पुलिस के बॉर्डर विंग में 5500 जवानों को राज्य के सात सीमावर्ती जिलों में तैनात किया जाएगा। मान ने कहा कि बीएसएफ के पीछे दूसरी सुरक्षा पंक्ति स्थापित करने का यह प्रस्ताव अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जाल से बचने वाले किसी भी तत्व को पकड़ने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्य की विशालता को देखते हुए राज्य सरकार को केंद्र से सहायता की आवश्यकता होगी, जिसके लिए वे जल्द ही केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के पास मानव शक्ति, हौसला और योग्यता है और अतिरिक्त संसाधनों के लिए भारत सरकार से संपर्क किया जाएगा। मान ने कहा कि पंजाब पुलिस के पास किसी भी तरह के हमले रोकने की इच्छा शक्ति, अनुभव और पेशेवर योग्यता है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 5500 होम गार्ड जवानों के अलावा राज्य भर में 400 से अधिक अन्य जवानों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन जवानों को सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ), स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एसडीआरएफ) और अन्य बलों में तैनात किया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और युवाओं को नौकरियां प्रदान करने के लिए बहुत जरूरी है।

सीमा से पकड़े दो पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन

बीएसएफ ने बीते 24 घंटे के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर में सीमा पार तस्करी के कई प्रयासों को विफल किया है। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर गांव हरदो रतन, महावा, राजाताल और गल्लूवाल के पास के खेतों से दो पाकिस्तानी ड्रोन, तीन हेरोइन की खेप बरामद की। इन पैकेटों में 1.6 किलोग्राम से अधिक हेरोइन थी। इसके अलावा एक पिस्तौल और पिस्तौल के पुर्जे और गोला-बारूद जब्त किया गया है।

Advertisement
×