Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब पुलिस के आधुनिकीकरण पर खर्च होंगे 426 करोड़ : डीजीपी

बठिंडा, 24 जनवरी(निस) पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि पंजाब सरकार अगले तीन वर्षों में पुलिस भवनों, विशेष रूप से पुलिस स्टेशनों और पुलिस लाइनों और राज्य भर में अन्य पुलिस बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बठिंडा, 24 जनवरी(निस)

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि पंजाब सरकार अगले तीन वर्षों में पुलिस भवनों, विशेष रूप से पुलिस स्टेशनों और पुलिस लाइनों और राज्य भर में अन्य पुलिस बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए 426 करोड़ रुपये का अनुदान देगी। डीजीपी कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने और गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस रेंज फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला की बैठकें करने के लिए पहुंचे थे। गौरव यादव ने बठिंडा में पुनर्निर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया और पटियाला में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंडिंग के तहत पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) के लिए 20 नई मोटरसाइकिलों को समर्पित किया। साथ ही, पुलिस बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए चल रही कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ‘यूथ कनेक्ट’ कार्यक्रम के तहत, जिला संगरूर में युवा एथलीटों को प्रशिक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 6 कोचों को पदोन्नत किया। बैठक में डीआईजी बठिंडा रेंज हरजीत सिंह, डिप्टी कमिश्नर बठिंडा शौकत अहमद पर्रे, एसएसपी अमनीत कौंडल और एआईजी अवनीत कौर सिद्धू सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement
×