पटियाला की 6 अनाज मंडियों में गेहूं की 100 प्रतिशत लिफ्टिंग पूरी : डीसी
संगरूर, 2 मई (निस)
पटियाला जिले की 6 मंडियों से इस रबी सीजन के दौरान खरीदे गए सभी गेहूं का 100 प्रतिशत उठान कल शाम तक पूरा हो गया है। यह जानकारी देते हुए आज डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने बताया कि अन्य मंडियों में भी खरीदी गई गेहूं की लिफ्टिंग में तेजी ला दी गई है और पटियाला जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य अगले सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि बीती रात हुई बारिश के कारण किसी भी मंडी में पानी जमा नहीं हुआ है और न ही किसी मंडी में कहीं गेहूं भीगने की कोई सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि मंडियों में पड़े गेहूं के हर ढेर को ढक दिया गया है और उस पर पानी नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मौसम की अग्रिम सूचना के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपमंडल के एसडीएम ने अपने बाजारों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया है। डॉ. प्रीति यादव ने आगे बताया कि जिला में सुल्तानपुर छन्ना, देवीनगर, बाबरपुर, रतनहेड़ी, मंदौड़ व भोजोमाजरी में खरीदे गए गेहूं का शत-प्रतिशत उठान हो चुका है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए कुल अनुमानित 917230 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जानी है, जिसमें से अब तक 901846 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।उपायुक्त ने बताया कि अब तक मंडियों से खरीदे गए माल के लिए किसानों को 2016.21 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।