Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देश के दुश्मनों को कड़ा सबक सिखाना जरूरी : ओपी धनखड़

It is necessary to teach a tough lesson to the enemies of the country: OP Dhankar
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ओम प्रकाश धनखड़। फोटो स्रोत धनखड़ के एक्स अकाउंट से-file
Advertisement

झज्जर, 28 अप्रैल (हप्र) : पहलगाम हमले के उपरांत देशवासियों में रोष और आक्रोश का माहौल है। हर भारतवासी दुश्मन को करारा सबक सिखाने के लिए तत्पर है।

पीएम मोदी सही समय पर सही निर्णय लेते हुए देशवासियों की भावनाओं के अनुरूप दुश्मन को करारा सबक सिखाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने सिंधु नदी जल समझौता को निलंबित करने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही।

Advertisement

उन्होंने कहा कि परोक्ष युद्ध करने वालों का पानी रोकना नैतिकता और देश हित में लिया गया बड़ा ऐतिहासिक निर्णय है। पीएम मोदी के इस निर्णय से दुश्मन देश में हाहाकार मचा हुआ है।

धनखड़ ने कहा कि भारत की नीति पड़ोसियों के साथ शांति और प्रगति के पक्षधर की रही है। लेकिन पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देश की नीति क्षेत्र में अशांति और आतंक फैलाने की रही है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान की सरपरस्ती में चल रही आतंक की फैक्टरी को नेस्तनाबूद किया जाए। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट है । सभी देशवासियों की भावना है कि आतंकवाद को पनाह देने वाले दुश्मन को कड़ा सबक सिखाया जाए।

‘सिंधु नदी जल समझौता निलंबित करना देश हित में सही : ओपी धनखड़

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि सिंधु नदी जल समझौता निलंबित करना देश हित में सही फैसला है। यह कैसे हो सकता है कि दुश्मन गोली चलाए और हम उनको पानी दें। ये साथ - साथ नहीं चल सकता। दुश्मन अगर गोली की भाषा समझता है तो उसे तोप के गोले से जवाब दिया जाएगा। अब यह हमारी सरकार की नीति है। देश की नीति है।

राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि हमारी सेनाओं का मनोबल ऊंचा है। मोदी सरकार के निर्णय, देशवासियों की भावना और सेना की तैयारियों से दुश्मन के हौसले पस्त हो चुके हैं। अब जांच में सहयोग का ड्रामा कर रहा है। अब दुश्मन का कोई ड्रामा नहीं चलेगा। देश के पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बहुत स्पष्ट भाषा में दुश्मन को कड़ा सबक सिखाने का संदेश दे चुके हैं । दुनिया के अग्रणी देशों ने भी आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए भारत का साथ देने की बात कही है। वैश्विक पटल पर यह भारत की बढ़ती साख को साबित कर रही है।

Advertisement
×