Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सिविल सेवा परीक्षा में नारी शक्ति अव्वल

- यूपीएससी परिणाम घोषित : शीर्ष पांच में टॉपर समेत तीन स्थान बेटियाें के नाम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शक्ति दुबे। -प्रेट्र
Advertisement
- हरियाणा की हर्षिता गोयल का दूसरा, बहादुरगढ़ के आदित्य विक्रम अग्रवाल का नौवां रैंक

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (एजेंसी)

Advertisement

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा मंगलवार को घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम में नारी शक्ति आगे रही। शीर्ष पांच में से तीन स्थान महिला अभ्यर्थियों ने हासिल किये हैं। प्रयागराज की शक्ति दुबे टॉपर बनी हैं। मूल रूप से हरियाणा की हर्षिता गोयल ने दूसरा रैंक हासिल किया है, जो गुजरात के वडोदरा में रहती हैं। गुजरात की शाह मार्गी चिराग चौथे स्थान पर हैं।

वहीं, पुणे के डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरा प्राप्त किया है, जबकि दिल्ली के आकाश गर्ग का पांचवां रैंक है। हरियाणा के बहादुरगढ़ के आदित्य विक्रम अग्रवाल ने देशभर में नौवां स्थान हासिल किया है।

शीर्ष रैंक प्राप्त करने वाली शक्ति दुबे (28) ने अपने पांचवें प्रयास में यह सफलता हासिल की। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक और काशी हिंदू विश्वविद्यालय से विज्ञान में परास्नातक हैं। उन्होंने राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर सिविल सेवा परीक्षा दी थी। एम.एस. विश्वविद्यालय बड़ौदा से बीकॉम स्नातक हर्षिता गोयल (24) ने भी राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर अपने तीसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की।

वहीं, वीआईटी वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक कर चुके डोंगरे अर्चित पराग (26) अपने तीसरे प्रयास में सफल हुए। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में दर्शनशास्त्र लिया था।

शाह मार्गी चिराग ने गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ‘बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग’ की डिग्री प्राप्त की है। यूपीएससी की परीक्षा में उनका वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र था। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से कंप्यूटर विज्ञान में बीटेक कर चुके आकाश गर्ग का वैकल्पिक विषय भी समाजशास्त्र था।

--

5.83 लाख ने दी थी परीक्षा :

पिछले साल 16 जून को आयोजित की गयी इस परीक्षा के लिए कुल 9,92,599 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए। कुल 14,627 उम्मीदवार लिखित (मुख्य) परीक्षा तक पहुंचे, जो सितंबर 2024 में हुई थी। इनमें से 2,845 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण हुए। इनमें से 1,009 अभ्यर्थियों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) को विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा अनुशंसित किया गया है। आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कुल सफल उम्मीदवारों में से 335 सामान्य वर्ग से, 109 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से, 318 अन्य पिछड़ा वर्ग से, 160 अनुसूचित जाति से और 87 अनुसूचित जनजाति से हैं।

--

बिना कोचिंग किया टॉप :

प्रयागराज (एजेंसी) : सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर शक्ति दुबे के पिता देवेंद्र दुबे ने कहा कि उनकी बेटी ने बिना कोचिंग के यह सफलता हासिल की है। जिले के यमुना नगर के रहने वाले एवं यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने बताया, ‘मेरी बेटी ने यहीं पास के एसएमसी घूरपुर स्कूल से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की और फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी में टॉप किया। इसके बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एमएससी में भी टॉप किया। उसने कहीं कोचिंग नहीं ली। हमने उसे कोचिंग के लिए दिल्ली भेजा था, लेकिन कोरोना आने पर वह घर वापस आ गयी।’

Advertisement
×