सीएम योगी को धमकी, युवती गिरफ्तार
मुंबई (एजेंसी) मुंबई पुलिस ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी भरा संदेश भेजने के आरोप में एक युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फातिमा खान के रूप में की गई है, वह...
Advertisement
मुंबई (एजेंसी)
मुंबई पुलिस ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी भरा संदेश भेजने के आरोप में एक युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फातिमा खान के रूप में की गई है, वह अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती है। युवती शिक्षित है, लेकिन मानसिक रूप से अस्थिर है। उसने आईटी में बीएससी की है, उसके पिता का लकड़ी का कारोबार है। एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हॉट्सऐप पर शनिवार को अज्ञात नंबर से संदेश मिला, जिसमें धमकी दी गई थी कि अगर आदित्यनाथ ने दस दिन के भीतर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया तो राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा।
Advertisement
Advertisement
×