Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पाक नागरिकों के 14 श्रेणियों के वीजा रद्द, गृह मंत्री शाह का मुख्यमंत्रियों को फोन

कोई भी पाकिस्तानी देश में न रहे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
श्रीनगर में शुक्रवार को स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी। -प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (एजेंसी)

सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए 14 श्रेणियों के वीजा रद्द कर दिए हैं। इनमें व्यापार, सम्मेलन, आगंतुक और तीर्थयात्री के वीजा भी शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के निर्णय के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन किया और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी देश छोड़ने की निर्धारित समय सीमा से अधिक भारत में न रहे। मुख्यमंत्रियों के साथ शाह की टेलीफोन पर बातचीत के बाद केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने भी सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द किया गया है, वे तय समय सीमा तक भारत छोड़ दें। सभी राज्य सरकारों को भेजे गये संदेश में गृह मंत्रालय ने कहा कि यह आदेश पाकिस्तानी नागरिकों को जारी दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी) और राजनयिक एवं आधिकारिक वीजा पर लागू नहीं होगा।

Advertisement

पाकिस्तान में पानी की एक भी बूंद नहीं जाने देंगे : पाटिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने की रणनीति पर काम कर रही है कि भारत से पानी की एक भी बूंद पाकिस्तान में न जाने पाये। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कई निर्देश जारी किए हैं और उन पर अमल के लिए यह बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि शाह ने बैठक में इन निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कई सुझाव दिए।

श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख, स्थिति का लिया जायजा

श्रीनगर (टि्रन्यू): पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के तीन दिन बाद सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को कश्मीर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर पहुंचने के बाद द्विवेदी को श्रीनगर स्थित 15 कोर कमांडर ने मौजूदा स्थिति और दक्षिण कश्मीर में चल रहे बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियानों के बारे में जानकारी दी। सेना द्वारा चार हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के बारे में भी जानकारी दी गई। शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रात के समय छोटे हथियारों से गोलीबारी हुई। सूत्रों ने यह भी बताया कि एलओसी पर कुछ स्थानों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी पाकिस्तान द्वारा शुरू की गई थी और इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया। सेना प्रमुख ने श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और सुरक्षा स्थित की समीक्षा की। मनोज सिन्हा ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल प्रत्येक अपराधी की तलाश की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमलावरों को इस कायरतापूर्ण कृत्य की भारी कीमत चुकानी होगी। उपराज्यपाल ने सेना प्रमुख से आतंकवाद के बुनियादी ढांचे और उसके पारिस्थितिकी तंत्र को कुचलने के प्रयासों को तेज करने को कहा।

संयुक्त राष्ट्र की संयम

रखने की अपील

संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी) : संयुक्त राष्ट्र ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने कहा कि वह स्थिति पर बहुत बारीकी से और बहुत चिंता के साथ नजर रख रहे हैं। महासचिव ने भारत और पाकिस्तान दोनों सरकारों से अपील की है कि संयम बरतें और यह सुनिश्चित करें कि स्थिति न बिगड़े।

पाक की फायरिंग, सेना ने दिया जवाब

जम्मू/श्रीनगर (ट्रिन्यू) : पहलगाम हमले को लेकर बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई स्थानों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका सेना ने प्रभावी जवाब दिया। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए छोटे हथियारों से फायरिंग की। शुरुआती जानकारी के अनुसार, उत्तरी कश्मीर क्षेत्र में कई स्थानों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ। पाकिस्तान ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में गोलीबारी शुरू की।

दो आतंकियों के घर विस्फोट में नष्ट

श्रीनगर (एजेंसी) : पहलगाम हमले के मुख्य संदिग्ध सहित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के घर उस समय नष्ट हो गए, जब वहां रखे गए विस्फोटकों में विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने बताया कि ये धमाके बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात हुए, जब सुरक्षा बल दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा और त्राल के गुरी गांव में क्रमश: आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के घरों की तलाशी ले रहे थे। तभी वहां पहले से रखे विस्फोटकों में विस्फोट हो गया। अनंतनाग जिले का निवासी थोकर पहलगाम हमजे का मुख्य आरोपी है, जबकि त्राल निवासी शेख पर हमले की साजिश में शामिल होने का संदेह है।

आतंकवाद को हराने के लिए सभी एकजुट हों : राहुल

श्रीनगर (एजेंसी) : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे का मंसूबा देशवासियों को विभाजित करने और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने का था, ऐसे में जरूरी है कि आतंकवाद को पराजित करने के लिए सभी एकजुट हों। कांग्रेस नेता ने हमले में घायल हुए कुछ लोगों का हाल जाना। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘यह एक भयावह त्रासदी है। मैं घायल हुए लोगों में से एक से मिला हूं। मेरा प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के साथ है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।’

Advertisement
×