अमेरिका का भारतीय नागरिक और दो कंपनियों पर बैन
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 11 अप्रैल (एजेंसी)
ईरान का तेल ले जाने और उसके ‘छाया बेड़े’ के तौर पर काम करने के आरोप में अमेरिका ने संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले एक भारतीय नागरिक और भारत की दो कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने कहा कि जुगविंदर सिंह बराड़ कई पोत परिवहन कंपनियों के मालिक हैं और उनके पास लगभग 30 जहाजों का बेड़ा है, जिनमें से कई ईरान के ‘छाया बेड़े’ के हिस्से के रूप में काम करते हैं। बराड़ का यूएई में व्यवसाय है।
इसके अलावा वह भारत स्थित पोत परिवहन कंपनी ‘ग्लोबल टैंकर्स प्राइवेट लिमिटेड’ और पेट्रोकेमिकल बिक्री कंपनी ‘बीएंडपी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड’ के मालिक हैं व उनका नियंत्रण उनके पास है। अमेरिका ने कहा कि बराड़ के जहाज इराक, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान की खाड़ी के जलक्षेत्र में ईरानी पेट्रोलियम के ‘जहाज-से-जहाज’ स्थानांतरण में लिप्त हैं।