मणिपुर में 8 मार्च से निर्बाध आवाजाही हो सुनिश्चित : शाह
नयी दिल्ली, 1 मार्च (एजेंसी) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सुरक्षा बलों को 8 मार्च से मणिपुर में सभी मार्गों पर लोगों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ...
Advertisement
नयी दिल्ली, 1 मार्च (एजेंसी)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सुरक्षा बलों को 8 मार्च से मणिपुर में सभी मार्गों पर लोगों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। मणिपुर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य में स्थायी शांति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्वोत्तर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद यह ऐसी पहली बैठक थी। मई 2023 से इंफाल घाटी में मेइती और कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
Advertisement
Advertisement
×