सलमान खान के मकान में घूसे दो लोग, गिरफ्तार
मुंबई (एजेंसी) : पुलिस ने पिछले दो दिन में मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सलमान खान के अपार्टमेंट में घुसने के आरोप में एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। बांद्रा थाने के अधिकारी ने बताया कि...
Advertisement
मुंबई (एजेंसी) :
पुलिस ने पिछले दो दिन में मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सलमान खान के अपार्टमेंट में घुसने के आरोप में एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। बांद्रा थाने के अधिकारी ने बताया कि इस घटनाओं के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र कुमार सिंह (23) मंगलवार को गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस गया था। उसे बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां पूछताछ में सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अभिनेता से मिलना चाहता था। अधिकारी ने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सिंह गैलेक्सी अपार्टमेंट के निवासी की कार में बैठकर अंदर कैसे घुसा। अधिकारी ने बताया कि ऐसी ही एक अन्य
Advertisement
घटना में बुधवार को एक महिला इमारत में घुसी और खान के फ्लैट तक पहुंच गई।
Advertisement
×