वैन पर पलटा ट्रक, नौ लोगों की मौत
झाबुआ, 4 जून (एजेंसी) मध्य प्रदेश के झाबुआ में बुधवार तड़के सीमेंट से लदे एक ट्रक के एक वैन पर पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने...
Advertisement
झाबुआ, 4 जून (एजेंसी)
मध्य प्रदेश के झाबुआ में बुधवार तड़के सीमेंट से लदे एक ट्रक के एक वैन पर पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना आधी रात के बाद करीब 2.30 बजे हुई जब कुछ लोग वैन में सवार होकर एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में पांच नाबालिग शामिल हैं। बताया जाता है कि मरने वालों में दो परिवारों के लोग शामिल हैं। ट्रक मेघनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज (आरओबी) को पार कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह वैन पर पलट गया। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
Advertisement
Advertisement
×