Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर जारी : आखिरकार बड़े पर्दे पर आएगी हमारी फिल्म, 17 को होगी रिलीज़ : कंगना रनौत

नयी दिल्ली, 6 जनवरी (एजेंसी) अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता कंगना रनौत ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर सोमवार को जारी किया और कहा कि वह 17 जनवरी को इसकी रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में कंगना...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कंगना रनौत। -फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 6 जनवरी (एजेंसी)

अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता कंगना रनौत ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर सोमवार को जारी किया और कहा कि वह 17 जनवरी को इसकी रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को बडे़ पर्दे पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी प्रमाणपत्र न मिलने के कारण इसकी रिलीज टल गई। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) सहित कई सिख संगठनों ने इस फिल्म में समुदाय की गलत छवि पेश करने तथा गलत तथ्य दिखाने का आरोप भी लगाया था। फिल्म की निर्देशक एवं निर्माता रनौत ने कहा कि वह 17 जनवरी को फिल्म की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद ने बयान में कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ आखिरकार 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर आएगी। कंगना ने फिल्म का ‘ट्रेलर’ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया। फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी इंदिरा गांधी के 1975 से 1977 तक 21 महीनों के लिए लगाए गए आपातकाल और उसके बाद की घटनाओं पर आधारित है।

Advertisement

Advertisement
×