Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

India-Britain FTA : 99 फीसदी निर्यात पर शुल्क हटेगा, 2030 तक व्यापार दोगुना होगा

पीएम मोदी की मौजूदगी में हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर, भारत-ब्रिटेन में बढ़ेगा व्यापार, खुलेंगे रोजगार के द्वार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इंग्लैंड में बृहस्पतिवार को व्यापार समझौते के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ब्रिटेन के समकक्ष कीर स्टारमर के साथ। इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के उनके समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स भी मौजूद रहे। -रॉयटर्स
Advertisement
भारत और ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते से दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा मिलने, 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात पर शुल्क श्रेणियां खत्म होने, हजारों रोजगार के सृजन और ब्रिटिश व्हिस्की, कार एवं कई अन्य वस्तुओं पर शुल्क घटाने का रास्ता साफ होगा। एफटीए के बाद द्विपक्षीय व्यापार 2030 तक 56 अरब डॉलर से दोगुना हो जाएगा। आधिकारिक तौर पर ‘व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता' (सीईटीए) नाम वाले इस समझौते पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटिश व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर भी मौजूद थे।

भारतीय अधिकारियों ने कहा कि समझौते के तहत 99 प्रतिशत उत्पाद श्रेणियों के पूरी तरह शुल्क-मुक्त होने से भारत को फायदा होगा। यह छूट लगभग 100 प्रतिशत व्यापार मूल्य को समाहित करती है। यह ब्रिटिश कंपनियों के लिए व्हिस्की, कार और अन्य उत्पादों का भारत में निर्यात भी आसान करेगा। इस तरह दोनों देशों के बीच कुल व्यापार में बढ़ोतरी होगी। व्यापार समझौते के बाद भारतीय वस्त्र, जूते, रत्न एवं आभूषण, समुद्री खाद्य और इंजीनियरिंग वस्तुओं को ब्रिटेन में बेहतर बाज़ार मिलेगा और कृषि उत्पादों एवं प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग को वृद्धि के नये अवसर मिलेंगे। यह समझौता सुव्यवस्थित वीजा प्रक्रियाओं के माध्यम से आर्किटेक्ट, इंजीनियर, शेफ और आईटी विशेषज्ञों सहित भारतीय पेशेवरों के लिए आवाजाही सुगम बनाने में मदद करेगा। यह भारतीय स्टार्टअप, एमएसएमई और आईटी, वित्त, कानून और शिक्षा क्षेत्र के सेवा प्रदाताओं के लिए भी द्वार खोलेगा।

Advertisement

किसानों के हित में : 95 प्रतिशत कृषि निर्यात शुल्क-मुक्त

एफटीए में डेयरी उत्पादों, खाद्य तेल और सेब को शामिल नहीं किया है, जो घरेलू किसानों के हित में है। इसके साथ ही 95 प्रतिशत कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों पर शून्य शुल्क सुनिश्चित किया है। हल्दी, काली मिर्च, इलायची जैसी भारतीय खाद्य वस्तुएं; आम का गूदा, अचार और दालें जैसी प्रसंस्कृत वस्तुएं; और झींगा व टूना जैसे समुद्री उत्पादों को ब्रिटेन के बाजार में शुल्क-मुक्त पहुंच का लाभ मिलेगा। कृषि के क्षेत्र में ब्रिटेन 37.52 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों का आयात करता है, जबकि भारत से आयात केवल 81.1 करोड़ डॉलर का ही होता है। एफटीए भारत के किसानों के उत्पादों के लिए प्रीमियम ब्रिटिश बाजारों को खोलेगा। उच्च-मार्जिन वाले ब्रांडेड उत्पादों जैसे कॉफी, मसाले, पेय पदार्थ और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के निर्यात में भी मदद मिलेगी।

पंजाब-हरियाणा के किसानों को भी होगा फायदा

देश के विभिन्न राज्यों के किसानों को एफटीए से लाभ होने की संभावना है। बासमती चावल उत्पादक पंजाब और हरियाणा, अंगूर और प्याज उत्पादक महाराष्ट्र, मूंगफली व कपास उत्पादक गुजरात, मसाला उत्पादक केरल और बागवानी के लिए पूर्वोत्तर राज्यों को फायदा होगा।

ब्रिटेन जाएगी गोवा की फेनी, केरल की ताड़ी

मुक्त व्यापार समझौते के बाद गोवा की फेनी, नासिक की वाइन और केरल की टोडी (ताड़ी) सहित भारत के अनूठे पारंपरिक पेय पदार्थों को ब्रिटेन में मान्यता मिलने वाली है। इसके साथ ही विशिष्ट प्रकार के अल्कोहल-आधारित भारतीय पेय पदार्थों को न केवल अपने जीआई संरक्षण का लाभ मिलेगा, बल्कि ब्रिटेन जैसे विकसित बाजारों में भी उनकी पहुंच होगी, जहां प्राकृतिक और जैविक उत्पादों की मांग बढ़ रही है।

ब्रिटेन से आने वाला यह सामान होगा सस्ता

व्हिस्की : समझौता लागू होने के बाद औसत सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटकर तीन प्रतिशत रह जाएगा। व्हिस्की उत्पादकों को शुल्क में आधी कटौती से लाभ होगा, जिसे तत्काल 150 प्रतिशत से घटाकर 75 प्रतिशत कर दिया जाएगा। इससे ब्रिटेन से आयातित व्हिस्की सस्ती होगी।

- खाद्य और पेय पदार्थ : ब्रिटेन से आयात होने वाले सैल्मन, चॉकलेट, बिस्किट और सॉफ्ट ड्रिंक्स पर टैरिफ कम होगा। इससे ये उत्पाद सस्ते होंगे।

- लग्जरी कारें : ब्रटेन में बनने वाली लग्जरी कारों पर टैरिफ 100 फीसदी से कोटा सिस्टम के तहत 10 फीसदी तक आ जाएगा। इससे ये कारें 20 से 30 फीसदी तक सस्ती हो सकती हैं।

- कपड़े : ब्रिटेन से आने वाले ब्रांडेड कपड़े, फैशन प्रोडक्ट्स और होमवेयर भी सस्ते होंगे।

भारत-ब्रिटेन संबंधों के लिए ऐतिहासिक दिन : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत-ब्रिटेन संबंधों में ऐतिहासिक दिन है। एफटीए से भारत के कृषि उत्पादों और प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग के लिए ब्रिटिश बाजार में नये अवसर पैदा होंगे। भारतीय कपड़ा उद्योग, जूते, रत्न एवं आभूषण, समुद्री भोजन और इंजीनियरिंग वस्तुओं को ब्रिटेन में बेहतर बाजार की पहुंच मिलेगी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने कहा कि इस समझौते से समूचे ब्रिटेन में हजारों रोजगार पैदा होंगे, कंपनियों को नये अवसर मिलेंगे और वृद्धि को रफ्तार मिलेगी।

Advertisement
×