तीन छात्राओं के सौ फीसदी अंक, अक्षनूर अव्वल
मोहाली, 16 मई (निस)
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को घोषित दसवीं कक्षा के नतीजाें में बेटियां आगे रहीं और तीन छात्राओं ने सौ फीसदी अंक हासिल करके इतिहास रच दिया। तीनों के अंक बराबर (650/650) होने के चलते बोर्ड ने उम्र के आधार पर टॉपर की घोषणा की। फरीदकोट की अक्षनूर ने प्रदेश में पहला, श्री मुक्तसर साहिब की रतिंदरदीप कौर ने दूसरा और मालेरकोटला की अर्शदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। पढ़ाई के साथ ही यह तीनों खेल में भी अव्वल हैं। अक्षनूर नेशनल लेवल पर खेल चुकी हैं, जबकि रतिंदरदीप नेशनल लेवल की गोल्ड मेडलिस्ट हैं और अर्शदीप स्टेट लेवल पर सिल्वर मेडलिस्ट। इसके लिए उन्हें क्रमश: 15, 25 और 12 नंबर अतिरिक्त मिले। कुल 2,77,746 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 2,65,548 (95.61 प्रतिशत) पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत लगभग 2 फीसदी कम रहा।
अमृतसर सबसे आगे, लुधियाना फिसड्डी : अमृतसर जिला 98.54 प्रतिशत रिजल्ट के साथ पहले, गुरदासपुर (98.22) दूसरे और तरनतारन (98.08) तीसरे स्थान पर रहा। मोहाली जिला (96.64) ग्यारहवें स्थान पर, जबकि लुधियाना जिला (91.62) सबसे पीछे है। मोहाली जिले का सिर्फ एक विद्यार्थी मैरिट लिस्ट में आया है।
पास प्रतिशत
लड़कियां 96.85, लड़के 94.50, ग्रामीण क्षेत्र 96.09,शहरी क्षेत्र 94.71, निजी स्कूल 96.96, सरकारी स्कूल 95.47, एडेड स्कूल 91.72