Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यह समारोह कई लोगों की नींद हराम कर देगा : मोदी

विझिनजम बंदरगाह के उद्घाटन पर पहुंचे पिनराई और थरूर, पीएम बोले...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, कांग्रेस सांसद शशि थरूर व अन्य। -प्रेट्र
Advertisement
तिरुवनंतपुरम, 2 मई (एजेंसी)

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह से केरल और देश में आर्थिक स्थिरता आएगी। बंदरगाह का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का एक स्तंभ बताया। मंच पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी मौजूद रहे। पीएम ने कहा कि आज का ये कार्यक्रम कई लोगों की ‘रातों की नींद हराम' कर देगा।

Advertisement

पीएम ने कहा कि बंदरगाह को बड़े मालवाहक जहाजों को समायोजित करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों को यह जानकर निराशा होगी कि अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम ने केरल में इतना बड़ा बंदरगाह बनाया है, जबकि वे पश्चिम भारतीय राज्य से आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के बंदरगाह मंत्री वीएन वासवन द्वारा कॉरपोरेट इकाई अदाणी समूह को वामपंथी सरकार का साझेदार बताना देश में हो रहे बदलावों को दर्शाता है। पीएम मोदी ने समारोह में आदि शंकराचार्य को याद किया और पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका हाल ही में निधन हो गया था।

कांग्रेस का पलटवार, कहा- हम आपको जवाबदेह ठहराने में दिन-रात एक कर देंगे

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी दल पहलगाम आतंकवादी हमले और जाति जनगणना जैसे मुद्दों के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराता रहेगा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- ‘पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद भी, हमारे प्रधानमंत्री का ध्यान वास्तविक खतरे- पाकिस्तान - का सामना करने के बजाय विपक्षी नेताओं की नींद में खलल डालने पर है। उनकी प्राथमिकताएं बिल्कुल स्पष्ट हैं : अपने असली मालिक अदाणी को खुश करना।'

Advertisement
×