तिरुवनंतपुरम, 2 मई (एजेंसी)पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह से केरल और देश में आर्थिक स्थिरता आएगी। बंदरगाह का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का एक स्तंभ बताया। मंच पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी मौजूद रहे। पीएम ने कहा कि आज का ये कार्यक्रम कई लोगों की ‘रातों की नींद हराम' कर देगा।पीएम ने कहा कि बंदरगाह को बड़े मालवाहक जहाजों को समायोजित करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों को यह जानकर निराशा होगी कि अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम ने केरल में इतना बड़ा बंदरगाह बनाया है, जबकि वे पश्चिम भारतीय राज्य से आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के बंदरगाह मंत्री वीएन वासवन द्वारा कॉरपोरेट इकाई अदाणी समूह को वामपंथी सरकार का साझेदार बताना देश में हो रहे बदलावों को दर्शाता है। पीएम मोदी ने समारोह में आदि शंकराचार्य को याद किया और पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका हाल ही में निधन हो गया था।कांग्रेस का पलटवार, कहा- हम आपको जवाबदेह ठहराने में दिन-रात एक कर देंगेकांग्रेस ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी दल पहलगाम आतंकवादी हमले और जाति जनगणना जैसे मुद्दों के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराता रहेगा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- ‘पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद भी, हमारे प्रधानमंत्री का ध्यान वास्तविक खतरे- पाकिस्तान - का सामना करने के बजाय विपक्षी नेताओं की नींद में खलल डालने पर है। उनकी प्राथमिकताएं बिल्कुल स्पष्ट हैं : अपने असली मालिक अदाणी को खुश करना।'