Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीड़ित परिवारों और देश को इंसाफ का इंतजार : राहुल

विनय नरवाल के घर करनाल पहुंचे कांग्रेस नेता, परिजनों का बांटा दर्द
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में मंगलवार को लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर जाते लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी। -हप्र
Advertisement

रमेश सरोए/ हप्र

करनाल, 6 मई

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि देने मंगलवार को करनाल स्थित उनके घर पहुंचे। उन्होंने नरवाल के परिवार को सांत्वना देते हुए भरोसा दिया कि दुख की इस घड़ी में देश उनके साथ है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने वीडियो कॉल के जरिये परिजनों से प्रियंका गांधी की बातचीत भी करवाई।

राहुल करीब डेढ़ घंटे तक नरवाल के परिवारजनों के साथ रहे। उन्होंने कहा कि मैं आंतकवाद के दर्द को समझता हूं, मैंने आंतकवाद को झेला है, अपने पिता और दादी को खोया है। बाद में राहुल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पहलगाम हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जी के शोकाकुल परिवार से मिलकर उनका दुख बांटा, उन्हें सांत्वना दी। अपार दुख में भी उनका हौसला और साहस देश के लिए एक संदेश है- हमें एकजुट रहना है। पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार को विपक्ष का पूरा समर्थन है, गुनहगारों को ऐसी सजा मिले कि कोई हिन्दुस्तान की ओर आंख उठाने की जुर्रत न करे। पूरा देश आज इंसाफ का इंतजार कर रहा है।’ हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा भी राहुल के साथ मौजूद थे। दिल्ली लौटते समय राहुल कुछ देर के लिए कांग्रेस नेता भूपेंद्र लाठर उर्फ भूप्पी के नीलकंठ ढाबे पर रुके ओर उनसे बातचीत की।

बलिदान को सदा याद रखेगा देश : दीपेंद्र हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि शहीद विनय नरवाल के बलिदान को देश सदा याद रखेगा। उन्होंने अपना जीवन देश-प्रदेश, समाज के लिए अर्पित कर दिया। दीपेंद्र ने सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि दलगत भावना से ऊपर उठकर सारा राष्ट्र एक है। देश के दुश्मन और इंसानियत के हत्यारे बचने नहीं चाहिए।

Advertisement
×