Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गंगा एक्सप्रेसवे पर दिखी वायुसेना की ताकत

पाक ने पीओके, गिलगित-बाल्टिस्तान के ऊपर बंद किया हवाई क्षेत्र

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शाहजहांपुर में शुक्रवार को गंगा एक्सप्रेसवे पर उतरने के बाद उड़ान भरता वायुसेना का लड़ाकू विमान। -प्रेट्र
Advertisement
नयी दिल्ली/ शाहजहांपुर, 2 मई (ट्रिन्यू/ एजेंसी)

भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे के साढ़े तीन किलोमीटर लंबे हिस्से पर अपना 'लैंड एंड गो' अभ्यास किया। यह एक्सप्रेसवे लड़ाकू विमानों को दिन और रात दोनों समय उड़ान भरने की सुविधा प्रदान करता है। अपनी इस अनूठी क्षमता के कारण यह देश में इस तरह की पहली हवाई पट्टी है। अब तक लखनऊ-आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर विमानों को उतारने और उड़ाने का इस तरह का आपातकालीन अभ्यास किया जा चुका है, लेकिन वे दिन के समय तक ही सीमित थे।

Advertisement

परीक्षण में राफेल, एसयू-30 एमकेआई, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, एएन-32 और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर सहित वायुसेना के कई विमान शामिल हुए।

Advertisement

उधर, भारतीय हवाई हमले की आशंका में पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान सहित पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बड़े हिस्से पर अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। पाकिस्तान ने पीओके में नागरिक उड़ान मार्गों को बंद करने के बारे में नोटिस जारी किया। इसमें जम्मू-कश्मीर में कठुआ-जम्मू-राजौरी-पुछ एक्सिस के पश्चिम में स्थित पीओके का हिस्सा भी शामिल है।

अरब सागर में दोनों देशों का नोसैनिक अभ्यास

भारत और पाकिस्तान अरब सागर में गुजरात के पश्चिम में एक-दूसरे के खिलाफ अपने-अपने क्षेत्र में गहन नौसैनिक अभ्यास कर रहे हैं। दोनों देशों ने 'नौसेना क्षेत्र चेतावनी' नामक सार्वजनिक नोटिस जारी किए हैं, जिसमें समुद्री यात्रियों को अभ्यास के बारे में सूचित करते हुए इन क्षेत्रों से दूर रहने को कहा गया है। समुद्र में अभ्यास की सूचना से पता चलता है कि दो परमाणु हथियार संपन्न देशों की नौसेनाओं के बीच सिर्फ 150 किलोमीटर का अंतर है।

भारतीय नौसेना के युद्धपोतों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, हाल ही में कई एंटीशिप और एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग अभ्यासों सहित लड़ाकू क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया है। भारत के नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि अभ्यास के हिस्से के रूप में फायरिंग की जाएगी।

Advertisement
×