दुर्घटना के कारण तलाशने में जुटी एजेंसी
अहमदाबाद विमान हादसा
अहमदाबाद, 19 जून (एजेंसी)
अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय का एक प्रभाग, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) इस जांच का नेतृत्व कर रहा है। अहमदाबाद के अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि जांच में उसकी कोई भूमिका नहीं है, लेकिन स्थानीय अग्निशमन कर्मी दुर्घटनास्थल पर चल रही जांच में फोरेंसिक और विमानन विशेषज्ञों की मदद कर रहे हैं।
खड़िया ने बताया कि विमान का पिछला हिस्सा दुर्घटना के बाद चिकित्सा महाविद्यालय छात्रावास परिसर में कैंटीन की क्षतिग्रस्त इमारत के ऊपर फंस गया और दुर्घटना के दो दिन बाद 14 जून को क्रेन की मदद से इसे उतारा गया। पिछले हिस्से सहित मलबा अब भी घटनास्थल पर पड़ा हुआ है। मेघाणी नगर पुलिस थाने के निरीक्षक डीबी बसिया ने कहा कि एएआईबी विमान के मलबे को लेकर फैसला करेगी। विमान का मलबा अब भी वहीं पड़ा है। एएआईबी तय करेगी कि इसके साथ क्या करना है।
डीएनए से 215 मृतकों की पहचान, 198 शव परिजनों को सौंपे
विमान हादसे में मारे गये 270 लोगों में से अब तक 215 डीएनए नमूनों का मिलान किया जा चुका है और 198 शव संबंधित परिवारों को सौंप दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि जिन 198 लोगों के शव सौंपे गए हैं, उनमें 149 भारतीय, 32 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल हैं।
'दुर्घटनाग्रस्त विमान का अच्छी तरह किया गया था रखरखाव'
दुर्घटनाग्रस्त हुए बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का ‘अच्छी तरह से रखरखाव' किया गया था। इस विमान की आखिरी बार गहन जांच जून 2023 में की गई थी और अगली जांच दिसंबर 2025 में होनी थी। इसके दाहिने इंजन की मार्च 2025 में मरम्मत की गई थी और बाएं इंजन की जांच अप्रैल 2025 में की गई थी। विमान और इंजन दोनों की नियमित रूप से जांच की गई थी, जिनमें उड़ान से पहले कोई समस्या नहीं दिखी थी।' यह जानकारी एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने बृहस्पतिवार को दी।
ब्लैक बॉक्स को डिकोड करने का एएआईबी लेगा फैसला
मुंबई : एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स को डिकोड करने के स्थान पर निर्णय विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो लेगा। सरकार ने जानकारी दी कि विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) की एक टीम ने 12 जून को हुई दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। 'डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (डीएफडीआर) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) की एक संयुक्त इकाई 13 जून, 2025 को दुर्घटनास्थल से बरामद की गई है और दूसरा सेट 16 जून को मिला। विमान के इस मॉडल में दो ब्लैक बॉक्स सेट थे।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि विमान के रिकॉर्डर को डिकोड करने के स्थान के बारे में निर्णय एएआईबी द्वारा सभी तकनीकी और सुरक्षा संबंधी पहलुओं के उचित मूल्यांकन के बाद लिया जाएगा।