-अपराध की कड़ियां जोड़ने के लिए आरोपियों को सोहरा लाया गया
राजा रघुवंशी हत्याकांड
शिलांग, 17 जून (एजेंसी)
इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अपराध की कड़ियों को जोड़ने के वास्ते घटना के नाटकीय रूपांतरण के लिए मेघालय पुलिस आरोपी सोनम समेत सभी आरोपियों को मंगलवार को सोहरा लेकर पहुंची। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने यहां आए राजा की 23 मई को हत्या कर दी गई थी। हत्या के सिलसिले में सोनम, उसके कथित प्रेमी राज और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘उन्हें उस घाटी के ऊपर पार्किंग स्थल पर ले जाया गया जहां 2 जून को राजा का शव मिला था। जांच के तहत आरोपियों से उनके बयान के अनुसार राजा के अंतिम क्षणों को दर्शाने वाला दृश्य बनाने के लिए कहा जाएगा।' उन्होंने कहा कि एक फोरेंसिक दल भी मौके पर पहुंच गया है। राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास घाटी में मिला था। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंग्रांग ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और भी पहलू है। यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिन के भीतर ही वह (सोनम) अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल ले। उन्होंने कहा, ‘हम सभी संभावित कोणों की जांच कर रहे हैं। पर्याप्त सबूत हैं और सभी पहलुओं को जोड़ा जा रहा है।'