Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा, हम सब सरकार के साथ : खड़गे

बेंगलुरु (एजेंसी) : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी दलों के साथ आतंकवाद की चुनौती से निपटने के बारे में चर्चा करनी चाहिए और उनके सुझाव भी लेने चाहिए। उन्होंने यह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बेंगलुरु (एजेंसी) : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी दलों के साथ आतंकवाद की चुनौती से निपटने के बारे में चर्चा करनी चाहिए और उनके सुझाव भी लेने चाहिए। उन्होंने यह भी कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी लोग सरकार के साथ एकजुट होकर खड़े हैं और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। खड़गे ने संवाददाताओं से कहा, ‘पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या किए जाने से हमें गहरा दुःख और सदमा पहुंचा है। कांग्रेस पार्टी कड़े से कड़े शब्दों में इस कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करती है। यह हमारे देश की एकता और अखंडता पर कायराना हमला है। हम दृढ़ता से दोहराते हैं कि निहत्थे और निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले इंसान नहीं हो सकते।’

राहुल ने ली जानकारी

Advertisement

अमेरिका यात्रा पर गए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बारे में गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू कश्मीर पीसीसी अध्यक्ष तारिक कर्रा से बात की। निर्दोषों को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए।’

Advertisement
×