आतंकियों और साजिशकर्ताओं को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे : मोदी
मधुबनी, 24 अप्रैल (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल सभी आतंकियों और इसकी साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा देने का संकल्प जताया। हमले के बाद पीएम मोदी ने अपने पहले सार्वजनिक बयान में बृहस्पतिवार को कहा कि अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, बल्कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है।
पीएम ने भाषण में कुछ बातें अंग्रेजी में भी कहीं। इसमें उन्होंने कहा, ‘मित्रों, आज मैं बिहार की धरती से पूरी दुनिया को बता देना चाहता हूं कि भारत एक-एक आतंकवादी और उनके आकाओं की पहचान करेगा। उनका पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा। हम धरती के आखिरी छोर तक उनका (पहलगाम के हमलावरों का) पीछा करेंगे। आतंकवाद कभी भारत का मनोबल नहीं तोड़ पाएगा।’ पीएम ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे दिए एक संदेश में कहा, ‘मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी..सजा मिलकर रहेगी।’ उन्होंने कहा कि आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है, करोड़ों देशवासी दुखी हैं। सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। पीएम ने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों का दृढ़संकल्प आतंकवाद की कमर तोड़कर रहेगा। उन्होंने कहा कि मानवता में विश्वास रखने वाले सभी लोग हमारे साथ हैं। इससे पहले पीएम मोदी और जनसमूह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और कुछ पल का मौन रखा। उन्होंने कहा कि करगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख और गुस्सा समान है। उन्होंने कहा कि तेजी से विकास के लिए शांति और सुरक्षा सबसे जरूरी शर्तें हैं।
आतंकी ठिकाने नष्ट करने की कार्रवाई करे सरकार
नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (एजेंसी)
पहलगाम हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक में विभिन्न दलों के नेताओं ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए निर्णायक कार्रवाई की मांग की। विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा चूक का मुद्दा भी उठाया।
बैठक के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सभी दलों ने सरकार से आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए निर्णायक कार्रवाई करने की मांग की। टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने की इस लड़ाई में राष्ट्र को पूरी तरह एकजुट होना होगा। बैठक शुरू होने पर पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के सम्मान में कुछ देर का मौन रखा गया। सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू मौजूद थे।
राजनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उपस्थित थे। बैठक में राकांपा, एआईएमआईएम, बीजद, टीडीपी, शिवसेना, आप, राजद, द्रमुक और सपा के नेताओं ने हिस्सा लिया।
राहुल आज जाएंगे कश्मीर
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर जाएंगे। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि राहुल घायलों से मिलकर उनका हाल जानेंगे।