Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Stock Market News: वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली तेजी

Stock Market News:  तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 63.57 अंक यानी 0.08 प्रतिशत बढ़कर 82,634.48 अंक पर बंद हुआ
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Share Market Review
Advertisement

Stock Market News:  स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सीमित कारोबार में बीएसई सेंसेक्स मामूली 64 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई निफ्टी में 16 अंक का लाभ रहा। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और शुल्क को लेकर अनिश्चितताओं के बीच निवेशक बाजार से दूर रहे।

Advertisement

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 63.57 अंक यानी 0.08 प्रतिशत बढ़कर 82,634.48 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह ऊंचे में 82,784.75 अंक तक गया और नीचे में 82,342.94 अंक तक आया। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 16.25 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 25,212.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, अदाणी पोर्ट्स और आईटीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), सन फार्मा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक गौरव गर्ग ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरते हुए बुधवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव कम होने और आईटी शेयरों में खरीदारी को लेकर बढ़ती दिलचस्पी के साथ बाजार में तेजी रही।'' टेक महिंद्रा का वित्तीय परिणाम जारी होने से पहले उसका शेयर 1.94 प्रतिशत चढ़ा।

कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025-26 की जून तिमाही में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 1,128.8 करोड़ रुपये रहा है। इन्फोसिस में 1.5 प्रतिशत की तेजी आई, जिससे प्रमुख सूचकांक लाभ में रहे। जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारत का वृहद आर्थिक परिदृश्य मजबूत बना हुआ है। मुद्रास्फीति में कमी, कम ब्याज दर, बेहतर मानसून और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से इसे समर्थन मिल रहा है। लगातार आठ महीनों से मुद्रास्फीति में गिरावट ने बाजार को बढ़ावा दिया है।''

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, निवेशकों में उम्मीद के साथ सतर्क रुख बना हुआ है...अधिक मूल्यांकन वाले शेयर बाजार में कंपनियों का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का वित्तीय परिणाम बेहतर होना जरूरी है।'' नायर ने कहा, ‘‘इसके अलावा, शुल्क संबंधी चिंताओं के बीच वैश्विक धारणा मिली-जुली है...। मुद्रास्फीति के ऊंचा बने होने के कारण निकट भविष्य में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कम होने से भी बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई है।''

छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.28 प्रतिशत चढ़ा, जबकि मझोली कंपनियों से संबंधित मिडकैप 0.10 प्रतिशत के लाभ में रहा। एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में मिला-जुला रुख था।

अमेरिकी बाजार मंगलवार को ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने मंगलवार को 120.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत टूटकर 68.55 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 317.45 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 113.50 अंक के लाभ में रहा था।

Advertisement
×