नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (एजेंसी)प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने सहारा समूह के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच के तहत महाराष्ट्र के लोनावाला में 707 एकड़ भूमि में फैली ‘एंबी वैली सिटी’ को कुर्क कर लिया है। जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह भूमि सहारा समूह की संस्थाओं से प्राप्त धनराशि से ‘बेनामी’ खरीदी गई थी। एजेंसी ने कहा कि कुर्क की गयी जमीन की बाजार में अनुमानित कीमत 1460 करोड़ रुपये है।