Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कन्नौज के खास इत्र से महकेंगे रामलला

प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर परफ्यूम व्यापारी उत्साहित । गुलाब जल से होगा स्नान, ठंड से बचाएगा अतर शमामा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में लगाने के लिए एटा के एक जन- प्रतिनिधिमंडल द्वारा भेंट किया गया 2100 किलो का विशाल घंटा। -प्रेट्र
Advertisement

कन्नौज, 10 जनवरी (एजेंसी)

अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तमाम राम भक्तों के उत्साह के बीच कन्नौज के इत्र कारोबारियों ने रामलला को महकाने के लिये खास इत्र तैयार किया है। 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त में पूजा के दौरान प्रयोग करने के लिये इसे मंदिर निर्माण न्यास को भेंट किया जाएगा। यहां के सभी छोटे-बड़े इत्र व्यवसायियों ने मिलकर कुछ खास इत्र तैयार किए हैं, जिन्हें रामलला की सेवा में अयोध्या भेजा जाना है। एक रथ पर विभिन्न प्रकार के इत्र और सुगन्धित जल को एकत्र करके नगर में भ्रमण करवाकर अयोध्या के लिए रवाना किया जायेगा।

Advertisement

‘कन्नौज अतर्स एंड परफ्यूम्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष पवन त्रिवेदी ने बताया कि इन खास तरह के इत्र और खुशबूदार जल को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया, ‘कन्नौज में गुलाब के फूलों से निर्मित गुलाब जल बनाकर तैयार किया गया है, जिससे रामलला स्नान करेंगे। उसके बाद रामलला कन्नौज के मशहूर इत्र अतर मिट्टी, अतर मोतिया, रूह गुलाब, चंदन के तेल और हिना से सुगन्धित होंगे।’ इतना ही नहीं, कन्नौज के इत्र व्यवसायियों ने सर्दी को ध्यान में रखते हुए अपने रामलला के लिए अतर शमामा भी बनाया है जो ठंड से बचाने में मदद करता है। इस खास इत्र को बनाने में जड़ी बूटियों का मिश्रण इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि कन्नौज का इत्र सिर्फ रामलला को ही नहीं, बल्कि पूरे मंदिर प्रांगण को भी अपनी खुशबू से महकाएगा। गौरतलब है कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके लिये तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अनेक नामी-गिरामी हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है।

अयोध्या को चकाचक रखेंगे 800 सफाई मित्र

अयोध्या (एजेंसी) : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान और उसके बाद आने वाले भक्तों के लिए सफाई का खास ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए स्थानीय नगर निगम अयोध्या में 800 सफाई मित्रों को तैनात करेगा। सफाई मित्रों की तैनाती और उनके काम की निगरानी के लिए एक एजेंसी का चयन करने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है। शहर में साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए नगर निकाय की एक टीम चयनित एजेंसी के साथ सहयोग करेगी। इन अस्थायी कर्मियों की तैनाती दो महीने की सीमित अवधि के लिए होगी। ये 8-8 घंटे की पाली में काम करेंगे।

2100 किलोग्राम का घंटा

एटा : घुंघरू और घंटी नगरी कहे जाने वाले जलेसर के लोगों की तरफ से मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 2100 किलोग्राम का एक घंटा सौंपा गया है। इस घंटे का निर्माण कराने वाले उद्योगपति विकास मित्तल ने बताया कि रथ यात्रा करते हुए जलेसर से अयोध्या गए करीब 500 रामभक्तों ने मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें यह घंटा सौंपा। उन्होंने दावा किया कि एक बार बजाने पर इस घंटे की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनायी देगी। उन्होंने बताया कि इस घंटे का निर्माण अष्टधातु से किया गया है और इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है।

Advertisement
×