कोलकाता/ नयी दिल्ली, 8 अक्तूबर (एजेंसी)
सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में नागरिक निकायों द्वारा की गई भर्तियों में कथित अनियमितताओं से जुड़ी जांच के सिलसिले में रविवार सुबह कोलकाता में राज्य सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक मदन मित्रा के आवास सहित 12 जगहों पर छापेमारी की।
शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के मंत्री हकीम कोलकाता के महापौर भी हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई अधिकारियों की एक टीम केंद्रीय बलों की एक बड़ी टुकड़ी के साथ दक्षिण कोलकाता के चेतला इलाके में हकीम के आवास पर पहुंची। वहीं, हकीम के समर्थकों ने प्रदर्शन दिया।
सीबीआई के एक दल ने पूर्व मंत्री और उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी से विधायक मित्रा के भवानीपुर इलाके में स्थित आवास पर भी छापेमारी की। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘एक मामले की जांच के सिलसिले में आज कोलकाता, कांचरापाड़ा, बैरकपुर, हलिसहर, दमदम, उत्तरी दमदम, कृष्णानगर, ताकी, कमरहाटी, चेतला, भवानीपुर सहित करीब 12 जगहों पर छापेमारी की।’
ध्यान भटकाने का प्रयास : तृणमूल
टीएमसी के सांसद सौगत रॉय ने कहा, ‘यह अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में राजभवन के बाहर जारी विरोध प्रदर्शन से जनता का ध्यान हटाने का एक प्रयास है। यह प्रतिशोध की राजनीति का एक स्पष्ट उदाहरण है।’
भ्रष्टाचार में लिप्त : भाजपा
भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘अगर तृणमूल के पास कुछ भी छिपाने जैसा नहीं है, तो वह ईडी और सीबीआई से क्यों भयभीत है। तृणमूल भ्रष्टाचार में लिप्त है, उसका लगभग हर नेता आरोप का सामना कर रहा है।’