Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब विजिलेंस चीफ सहित तीन अधिकारी निलंबित

ड्राइविंग लाइसेंस घोटाला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (एजेंसी)

पंजाब सरकार ने कथित ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में शुक्रवार को राज्य सतर्कता (विजिलेंस) ब्यूरो के प्रमुख एसपीएस परमार को निलंबित कर दिया। सतर्कता ब्यूरो, एसएएस नगर के सहायक महानिरीक्षक स्वर्णदीप सिंह और सतर्कता ब्यूरो, जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत सिंह को भी निलंबित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एनआरआई) प्रवीण कुमार सिन्हा सतर्कता ब्यूरो के मुख्य निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

Advertisement

एक आदेश के अनुसार कथित घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के आरोप में अधिकारियों को निलंबित किया गया। इस महीने की शुरुआत में, सतर्कता ब्यूरो ने राज्य भर में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) कार्यालयों और ड्राइविंग टेस्ट केंद्रों का औचक निरीक्षण किया था, जिसके बाद रिश्वतखोरी और कदाचार में कथित रूप से शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस अभियान में आरटीए अधिकारियों और एजेंटों को निशाना बनाया गया, जो बिचौलियों के रूप में काम कर रहे थे तथा ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया में तेजी लाने या ड्राइविंग टेस्ट के परिणामों में हेरफेर करने के लिए अवैध शुल्क वसूल रहे थे।

Advertisement
×