PM Modi ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर की बात, भारत-अमेरिका संबंधों को आगे ले जाने के बारे में की चर्चा
परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध
Advertisement
नई दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा)
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों को और आगे ले जाने के बारे में चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर बातचीत के बाद कहा कि दोनों पक्ष परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीएम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा,‘‘ अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी।''
उन्होंने कहा,‘‘ हम परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण तथा वैश्विक शांति, समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।''
Advertisement
×