पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
जम्मू, 2 अप्रैल (एजेंसी)
पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बारूदी सुरंग में विस्फोट के बाद बिना उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने ‘प्रभावी ढंग से’ जवाब दिया और एलओसी पर स्थिति नियंत्रण में है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से किसी के हताहत होने का कोई जिक्र नहीं किया जबकि आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विस्फोट और उसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में दुश्मन सेना के पांच जवान घायल हो गए।
जम्मू स्थित सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने एक बयान में कहा, ‘एक अप्रैल कृष्णा घाटी सेक्टर में बारूदी सुरंग में उस समय विस्फोट हुआ जब पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर गश्त कर रही थी। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के गोलीबारी की और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना नियंत्रण रेखा पर मजबूत है। स्थिति नियंत्रण में है।’ भारत और पाकिस्तान की सेना ने सीमा पार से गोलीबारी और आईईडी हमले की कई घटनाओं के बाद तनाव को कम करने के प्रयास में 21 फरवरी को फ्लैग बैठक की थी। यह बैठक चक्कन-दा-बाग क्रॉसिंग पॉइंट क्षेत्र में 75 मिनट तक चली जिसमें दोनों पक्षों ने सीमाओं पर शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला था।