पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन तोड़ा संघर्ष विराम
जम्मू, 4 मई (एजेंसी) पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर विभिन्न सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में केंद्र...
Advertisement
जम्मू, 4 मई (एजेंसी)
पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर विभिन्न सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में केंद्र शासित प्रदेश के पांच जिलों के आठ स्थानों से पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किए जाने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच यह लगातार दसवीं रात थी जब सीमा पार से बिना उकसावे के गोलीबारी की गई।
Advertisement
Advertisement
×