अब नेपाल सीमा से घुसपैठ की कोशिश, ‘हाई अलर्ट’
बहराइच, 22 मई (एजेंसी)
बहराइच जिले में 30 से अधिक पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा भारत में घुसपैठ करने के प्रयास की खुफिया रिपोर्ट के बाद भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 42वीं वाहिनी के सेनानायक गंगा सिंह उदावत ने बताया कि एसएसबी उच्च मुख्यालय से प्राप्त विशेष सूचना के मुताबिक, 35 से 37 बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिक अपने-अपने देशों से सीमा पार कर नेपाल आ गए हैं। अब वे नेपाल की खुली सीमा के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करेंगे। हम उन्हें तुरंत पकड़कर कानून के हवाले करने के लिए तैयार हैं। कमांडेंट उदावत ने चौबीसों घंटे लगातार जांच अभियान चलाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जांच चौकियों की संख्या बढ़ा दी है और सिर्फ भारतीय और नेपाली नागरिकों को नेपाल सीमा से प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।