Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

न्यूयॉर्क में जेलेंस्की से मिले मोदी

न्यूयॉर्क, 24 सितंबर (एजेंसी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन से इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। बातचीत के दौरान उन्होंने यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र समाधान और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

न्यूयॉर्क, 24 सितंबर (एजेंसी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन से इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। बातचीत के दौरान उन्होंने यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र समाधान और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता की बहाली के लिए भारत का समर्थन दोहराया।

Advertisement

एक महीने के दौरान दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि बैठक के दौरान जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया। उधर, अमेरिका में सिख समुदाय के सदस्यों ने मोदी से मुलाकात की। ‘सिख ऑफ अमेरिका’ संगठन के जसदीप सिंह जस्सी ने कहा, ‘हमें बहुत सकारात्मक अनुभूति हुई। प्रधानमंत्री के कमरे में आते ही हमने ‘जो बोले सो निहाल’ के साथ उनका स्वागत किया और प्रधानमंत्री ने जवाब में सत श्री अकाल कहा।’

स्वदेश लौटे पीएम : नीतीश, चंद्रबाबू समेत सभी राजग नेताओं ने की तारीफ

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम दिल्ली पहुंचे। इस बीच, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी सहित राजग के नेताओं ने प्रधानमंत्री के अमेरिका यात्रा को ‘सफल' करार दिया और कहा कि वह निर्विवाद रूप से विश्व के एक कद्दावर नेता के रूप में उभरे हैं।

Advertisement
×