Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Modi Brunei-Singapore visit: ब्रुनेई व सिंगापुर की यात्रा के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली से ब्रुनेई और सिंगापुर के लिए रवाना हुए। एएनआई फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा)

Modi Brunei-Singapore visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रुनेई और सिंगापुर को भारत की ‘एक्ट ईस्ट' नीति और हिंद-प्रशांत के लिए उसके दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण भागीदार करार दिया और कहा कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के अलावा वृहद आसियान क्षेत्र के साथ भी भारतीय साझेदारी और मजबूत होगी। प्रधानमंत्री मंगलवार की सुबह ब्रुनेई और सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए।

Advertisement

यात्रा पर रवाना होने से पहले उन्होंने एक बयान में उक्त बातें कहीं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। मोदी ने कहा, 'जैसा कि हम अपने राजनयिक संबंधों के 40 वर्षों का जश्न मना रहे हैं, मैं सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया और शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं, ताकि हमारे ऐतिहासिक संबंधों को नयी ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके।'

प्रधानमंत्री ब्रुनेई से चार सितंबर को सिंगापुर जाएंगे। उन्होंने कहा, 'मैं राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरतनम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग और सेवानिवृत्त वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग से मिलने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं।' प्रधानमंत्री के अनुसार, वह सिंगापुर के व्यावसायिक समुदाय के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

यात्रा से ब्रुनेई, सिंगापुर और वृहद आसियान क्षेत्र से  साझेदारी मजबूत होगी

उन्होंने कहा, 'मैं सिंगापुर के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी, विशेष रूप से उन्नत विनिर्माण, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नये एवं उभरते क्षेत्रों में हमारी साझेदारी को और गहरा करने के लिए चर्चा की उम्मीद करता हूं।' मोदी ने कहा, 'दोनों देश (सिंगापुर और ब्रुनेई) हमारी ‘एक्ट ईस्ट' नीति और हिंद-प्रशांत के लिए दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण भागीदार हैं। मुझे विश्वास है कि मेरी यात्राओं से ब्रुनेई, सिंगापुर और वृहद आसियान क्षेत्र के साथ हमारी साझेदारी और मजबूत होगी।'

मोदी करीब छह साल बाद सिंगापुर यात्रा करेंगे

सिंगापुर दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन आसियान में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। यह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का प्रमुख स्रोत भी है। बाद में ‘एक्स' पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा इन दोनों देशों की उनकी यात्रा का उद्देश्य भारत के साथ उनके संबंधों को और प्रगाढ़ करना है। इससे पहले, विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने कहा था कि भारत और ब्रुनेई ‘रक्षा क्षेत्र में एक संयुक्त कार्य समूह' स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी करीब छह साल बाद सिंगापुर की यात्रा करने वाले हैं।

मजूमदार ने किया यात्रा का स्वागत

मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में सिंगापुर की यात्रा की थी। मजूमदार ने कहा कि सिंगापुर ने प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में उनकी यात्रा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, 'यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब सिंगापुर में नए नेता ने सत्ता संभाली है और यह हमारे जीवंत द्विपक्षीय संबंधों के अगले चरण के लिए मंच तैयार करने का उपयुक्त समय है।'

नए क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशे जाएंगे

विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री की इस यात्रा से ब्रुनेई के साथ रक्षा सहयोग, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सहयोग, क्षमता निर्माण, संस्कृति के साथ-साथ लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित सभी मौजूदा क्षेत्रों में हमारा सहयोग और मजबूत होगा और नए क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशे जाएंगे।

Advertisement
×