Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीमा पार आतंकवाद रुकने तक स्थगित रहेगी सिंधु जल संधि : जयशंकर

विदेश मंत्री बोले वार्ता के पाकिस्तान के अनुरोध पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दे सकता भारत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पुलवामा में तैनात सुरक्षाकर्मी। -प्रेट्र
Advertisement

अजय बनर्जी/ट्रिन्यू

नयी दिल्ली, 15 मई

Advertisement

पाकिस्तान के साथ भविष्य की रूपरेखा तय करते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी, जब तक सीमा पार आतंकवाद नहीं रुक जाता। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद को वांछित आतंकवादियों को सौंपना चाहिए और जम्मू-कश्मीर में अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्र को खाली करना चाहिए।

जयशंकर होंडुरास के दूतावास के उद्घाटन पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में उन्होंने यह बात कही। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव सैयद अली मुर्तजा का पत्र एक सप्ताह पहले प्राप्त हुआ था। इसमें सिंधु नदी प्रणाली की छह नदियों के जल बंटवारे की मात्रा पर पिछले तीन वर्षों में भारत द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वार्ता की मांग की गई है।

जयशंकर ने कहा कि सिंधु जल संधि पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से रोकने तक स्थगित रहेगी। पिछले साल सितंबर में भारत ने कहा था कि जब तक दोनों सरकारों के स्तर पर सिंधु जल संधि पर फिर से बातचीत नहीं हो जाती, तब तक स्थायी सिंधु आयोग (पीआईसी) की कोई और बैठक नहीं होगी। आखिरी बैठक मई 2022 में दिल्ली में हुई थी। जनवरी 2023 से भारत ने पाकिस्तान को चार बार पत्र लिखा, लेकिन उसे कोई ‘प्रतिक्रिया’ नहीं मिली। वर्ष 1960 में हस्ताक्षरित सिंधु जल संधि के अनुसार भारत सतलुज, ब्यास और रावी के पानी का 100 प्रतिशत उपयोग करता है। भारत इनके लगभग 96 प्रतिशत पानी का उपयोग कर रहा है। सिंधु, झेलम और चिनाब का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा पाकिस्तान के उपयोग के लिए है। भारत अब पीने के पानी और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सिंचाई के लिए पानी का उपयोग कर सकता है।

अब आतंकवाद और पीओके पर ही चर्चा होगी

जयशंकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत केवल आतंकी ढांचे को खत्म करने और पीओके को खाली करने के बारे में हो सकती है। पाकिस्तान के साथ भारत का संबंध और व्यवहार पूरी तरह से द्विपक्षीय रहेगा। इसमें कतई कोई बदलाव नहीं होगा।

भारत-पाक डीजीएमओ की 18 मई को होगी बात

इस्लामाबाद (एजेंसी) : पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार ने दावा किया कि पाकिस्तान और भारत के डीजीएमओ ने संघर्षविराम पर चर्चा के लिए हॉटलाइन पर बात की। उन्होंने कहा कि डीजीएमओ के बीच अब 18 मई को बातचीत होगी।

घाटी में जैश के शीर्ष कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर

पुलवामा में तैनात सुरक्षाकर्मी। -प्रेट्र

श्रीनगर (एजेंसी) : पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए। सेना के अधिकारियों के अनुसार, अवंतीपोरा के त्राल इलाके के नादेर गांव में बृहस्पतिवार सुबह उस समय मुठभेड़ हुई, जब सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। देर शाम तक चली मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया। पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की कि मारे गए तीनों आतंकी दक्षिण कश्मीर के रहने वाले थे। उनमें से एक, आसिफ शेख, जो श्रेणी ए का कमांडर था। वह 2022 से सक्रिय था। शेख त्राल का रहने वाला था। इन आतंकवादियों के मारे जाने को क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद संगठन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

मुठभेड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसमें एक आतंकी ऑपरेशन के दौरान अपने परिवार से फोन पर बात करता हुआ दिखाई दे रहा था। पुलिस ने लोगों से मुठभेड़ से संबंधित तस्वीरें, वीडियो आदि अपलोड, शेयर न करने के लिए एडवाइजरी जारी की।

देश के सभी एयरपोर्ट से तुर्किये कंपनी की सेवाएं रद्द

नयी दिल्ली (एजेंसी) : केंद्र सरकार ने तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दी है। यह कंपनी मुंबई सहित देश के कई एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम करती है। यानी हवाई अड्डे पर यात्रियों की मदद करना, सामान का ध्यान रखना और विमानों के संचालन में मदद करना जैसे काम। सरकार के आदेश में कहा गया है कि सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी के तौर पर 21 नवंबर 2022 को सिक्योरिटी क्लीयरेंस दी गयी थी। लेकिन अब कंपनी की सिक्योरिटी क्लीयरेंस तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है।

कांग्रेस की जयहिंद सभा 20 से, ट्रंप के दावे पर पीएम से होंगे सवाल

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सशस्त्र बलों के सम्मान में 20 से 30 मई तक देश के 15 स्थानों पर ‘जयहिंद सभा’ का आयोजन करेगी। इसमें पहलगाम हमले से जुड़ी सुरक्षा चूक और भारत के सुरक्षा मामलों में अमेरिका की संलिप्तता पर केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे जाएंगे। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर जयहिंद सभा के बारे में पोस्ट किया। कांग्रेस नेता ने बताया कि सभाएं दिल्ली, बाड़मेर, शिमला, हल्द्वानी, पटना, जबलपुर, पुणे, गोवा, बेंगलुरू, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबादआदि जगह आयोजित की जाएंगी।

Advertisement
×