ओलावृष्टि में फंसा इंडिगो का विमान, 227 यात्रियों के साथ आपात लैंडिंग
श्रीनगर (एजेंसी) दिल्ली से बुधवार को 227 लोगों को लेकर श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान ओलावृष्टि में फंस गयी। पायलट की ‘आपात स्थिति’ सूचना के बाद उसे सुरक्षित रूप से यहां उतारा गया। सोशल मीडिया पर प्रतिकूल स्थिति के...
Advertisement
श्रीनगर (एजेंसी)
दिल्ली से बुधवार को 227 लोगों को लेकर श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान ओलावृष्टि में फंस गयी। पायलट की ‘आपात स्थिति’ सूचना के बाद उसे सुरक्षित रूप से यहां उतारा गया। सोशल मीडिया पर प्रतिकूल स्थिति के क्षणों के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें घबराए हुए यात्रियों को विमान के हिलने के दौरान प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है। विमान का ‘नोज (अगला हिस्सा)’ क्षतिग्रस्त हो गया। एअरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘इंडिगो की उड़ान 6ई2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। उसे श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया।’ (फोटो प्रेट्र)
Advertisement
Advertisement
×