Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Indian Tourist Destination : ब्राउन या पीली नहीं, भारत के इस समुद्री तट देखने को मिलेगी काली रेत

Indian Tourist Destination : ब्राउन या पीली नहीं, भारत के इस समुद्री तट देखने को मिलेगी काली रेत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Indian Tourist Destination : भारत के काली रेत वाले समुद्र तट अपनी रहस्यमयी सुंदरता के कारण पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। आमतौर पर समुद्र तटों पर हल्की पीली या सफेद रेत देखने को मिलती है। हालांकि भारत में कुछ ऐसे अनोखे समुद्र तट भी हैं जहां रेत काली होती है। यह काली रेत ज्वालामुखीय चट्टानों, खनिजों और समुद्री गतिविधियों के कारण बनती है। यह नजारा देखने में बेहद अद्भुत लगता है। चलिए आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताते हैं...

Advertisement

कालंब' समुद्र तट, महाराष्ट्र 

महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित केलवा समुद्र तट बेहद खूबसूरत है, जिसे कुछ लोग 'कालंब' भी कहते हैं। मुंबई से लगभग 80 किलोमीटर दूर यह समुद्र तट शहरी भीड़-भाड़ से दूर एक शांत और स्वच्छ वातावरण प्रदान करता है। यहां की रेत का रंग काला है, जो इसके आसपास की बेसाल्टिक चट्टानों और मिट्टी से आता है। सूर्यास्त के समय यहां का नजारा बेहद कमाल का होता है।

केरल के काली रेत वाला बीच

केरल के कोझिकोड जिले में स्थित समुद्र तट भी काली रेत के लिए जाना जाता है। यह तट स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों के बीच लोकप्रिय है। यहां की रेत प्राकृतिक रूप से काली है और समुद्र की लहरें इस तट को और भी मनोरम बनाती हैं। तट के किनारे नारियल के पेड़ों की कतारें इसकी सुंदरता में चार चांद लगाती हैं।

कारवार समुद्र तट, कर्नाटक

कारवार, कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में स्थित एक खूबसूरत तटीय शहर है, जहां कुछ तटों पर काली रेत पाई जाती है। यह गोवा की सीमा के पास स्थित है और शांत वातावरण, प्राकृतिक हरियाली व विशुद्ध समुद्री हवा के लिए प्रसिद्ध है। कारवार समुद्र तट पर काली रेत का अनुभव लेना एक अनोखा एहसास होता है।

अरबी समुद्र के किनारे अन्य काले रेत वाले तट

महाराष्ट्र और गोवा के बीच कुछ अन्य छोटे समुद्र तट भी हैं, जहां प्राकृतिक काली रेत पाई जाती है। इन क्षेत्रों में मौजूद लौह-अयस्क और ज्वालामुखीय मिट्टी के कारण रेत का रंग काला होता है। स्थानीय मछुआरों के गांवों के पास स्थित ये तट पर्यटकों से अपेक्षाकृत कम भरे होते हैं, जिससे वे एकांत प्रेमियों के लिए आदर्श बन जाते हैं।

तिलमती बीच

तिलमती बीच कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में स्थित है। इसका नाम "तिलमती" इसलिए पड़ा क्योंकि इसकी रेत जेट-ब्लैक तिल के बीज की तरह दिखती है। आस-पास की बेसाल्टिक चट्टानें समुद्र तट की रेत को उसका काला रंग देती हैं। कई यात्री सूर्योदय और सूर्यास्त के दौरान प्रकृति के नजारे का आनंद लेने के लिए समुद्र तट पर आते हैं।

मांडवा बीच, महाराष्ट्र

मांडवा बीच जो प्रकृति की सुंदरता से भरपूर है, महाराष्ट्र के रायगढ़ गांव में स्थित है। किहिम बीच से 13 किमी और अलीबाग से 19 किमी दूर है। यह आकर्षक समुद्र तट मुंबईकरों के लिए वीकेंड डेस्टिनेशन है, जो आराम करना चाहते हैं। यहां से सनसेट का नजारा भी काफी खूबसूरत दिखता है।

नवापुर बीच, महाराष्ट्र

पुणे से पांच घंटे की ड्राइव आपको मंत्रमुग्ध कर देने वाले नवापुर बीच पर ले जाएगी, जो नारियल के पेड़ों से घिरा हुआ है। बीच पर स्थानीय खाद्य स्टॉल भी हैं जो 'पोहा', चाय और 'वड़ा पाव' जैसे व्यंजन परोसते हैं। यह काली रेत वाला बीच पारिवारिक पिकनिक और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए आदर्श है।

Advertisement
×