Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

India Pakistan Ceasefire : शांति की राह पर भारत-पाक, अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने जताया संतोष

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने संघर्षविराम पर सहमति के लिए भारत और पाकिस्तान के नेताओं का आभार व्यक्त किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 10 मई (भाषा)

India Pakistan Ceasefire : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने शनिवार को संघर्षविराम के निर्णय पर पहुंचने के लिए भारत और पाकिस्तान के नेताओं का आभार व्यक्त किया। अमेरिका की मध्यस्थता से संघर्षविराम भारत और पाकिस्तान द्वारा एक-दूसरे के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किए जाने के कुछ घंटों बाद हुआ।

Advertisement

वेंस ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति की टीम, खासकर विदेश मंत्री रुबियो का काम शानदार रहा। मैं संघर्षविराम के लिए कड़ी मेहनत और इसमें शामिल होने की इच्छा के लिए भारत तथा पाकिस्तान के नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।'' इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता में रात लंबी वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान “पूर्ण और तत्काल” संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं।

ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अमेरिका की मध्यस्थता में रात लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण एवं तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं। समझ और बेहतरीन बुद्धिमत्ता दिखाने के लिए दोनों देशों को बधाई। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद।''

‘ट्रुथ सोशल' पर ट्रंप के पोस्ट के कुछ मिनट बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, ‘‘पिछले 48 घंटे में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख असीम मुनीर और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत वरिष्ठ भारतीय तथा पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बातचीत की है।''

रुबियो ने कहा कि उन्हें ‘‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल संघर्षविराम और तटस्थ स्थल पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं।'' संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान के संघर्षविराम पर सहमत होने के बीच ‘‘संघर्ष को कम करने के सभी प्रयासों'' का स्वागत किया।

Advertisement
×