Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भारत ने बगलिहार, सलाल बांधों के गेट खोले, पाक की ओर चेनाब का प्रवाह बढ़ा

बारिश के बाद भरे जलाशय
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भारत की ओर से रविवार को बगलिहार बांध का एक गेट खोलने पर बहता पानी। -एएनआई
Advertisement

एक संवाददाता

जम्मू, 11 मई

Advertisement

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारत ने रविवार को जम्मू क्षेत्र के रामबन में बगलिहार बांध और रियासी में सलाल बांध के गेट खोल दिए, जिससे पाकिस्तान की ओर चेनाब का प्रवाह बढ़ गया। यह कार्रवाई तब की गई जब दिन में हुई बारिश के बाद दोनों बांधों के जलाशय पूरी तरह भर गए। अखनूर में चेनाब उफान पर आ गई, जहां से नदी पाकिस्तान में प्रवेश करती है।

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था, जिसके कारण दोनों देशों के बीच शत्रुता पैदा हो गई और युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसमें कई सैनिकों और नागरिकों की जान चली गई।

सूत्रों ने कहा कि बांधों के गेट केवल जलाशयों पर दबाव कम करने के लिए खोले गए थे, क्योंकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं था कि पाकिस्तान को पानी का प्रवाह 22 अप्रैल से पहले के स्तर पर लाया जाएगा या नहीं।

सूत्रों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम से सिंधु जल संधि पर नयी दिल्ली के रुख पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। सरकार के सूत्रों ने शनिवार को कहा था कि सिंधु जल संधि को स्थगित करने सहित पाकिस्तान के खिलाफ भारत के दंडात्मक उपाय लागू रहेंगे। यह स्पष्टीकरण भारत और पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाने के बाद आया है, जिससे उनकी सेनाओं के बीच कई दिनों से चली आ रही दुश्मनी खत्म हो गई है। सूत्रों ने कहा कि 23 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ घोषित भारत के उपाय प्रभावी रहेंगे, उन्होंने कहा कि आतंकवाद को दंडित किए बिना नहीं छोड़ा जाएगा और आतंकवाद पर भारत का संकल्प दृढ़ है।

Advertisement
×