अस्पताल कर्मी ने पुलिस पूछताछ में मानी एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न की बात
गुरुग्राम, 19 अप्रैल (हप्र)
यहां के मेदांता अस्पताल में भर्ती एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न के आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस उपायुक्त डॉ. अर्पित जैन ने शनिवार को बताया कि आरोपी के मोबाइल की जांच से यह भी पता चला है कि वह अश्लील वीडियो देखने का आदी था। 14 अप्रैल को एक महिला ने पुलिस थाना सदर गुरुग्राम में अपने साथ यौन उत्पीड़न की शिकायत दी थी। पेशे से वह महिला एयर होस्टेस है। वह मेदांता अस्पताल में भर्ती थी। इसी दौरान उसके साथ हॉस्पिटल के कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न किया। उनकी शिकायत पर पुलिस थाना सदर में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। डॉ अर्पित जैन की देखरेख में गठित एसआईटी की अलग-अलग 8 पुलिस टीमों द्वारा हॉस्पिटल में लगे 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई व हॉस्पिटल के स्टॉफ से वारदात के बारे में पूछताछ की गई। आरोपी को बृहस्पतिवार की गिरफ्तार किया गया था। आरोपी की पहचान दीपक (25), निवासी गांव बधौली, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पुलिस पूछताछ में पता चला कि पिछले 5 महीने से वह अस्पताल के आईसीयू में उपचार मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्य कर रहा है।