Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana: हरियाणा विधानसभा का प्रश्नकाल, यहां पढ़ें आपके जनप्रतिनिधियों ने क्या पूछे सवाल

Haryana Assembly Question Hour: हुड्डा सरकार में बनाए गए फ्लाईओवर ने शहर को दो भागों में बांटा, गलत हुआ था डिजाइन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विधानसभा में सीएम नायब सिंह सैनी। फोटो डीपीआर हरियाणा के एक्स अकाउंट से
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 13 मार्च

Haryana Assembly Question Hour: पूर्व की हुड्डा सरकार के समय सोनीपत शहर में बनाए गए फ्लाईओवर का डिजाइन गलत तरीके से किया गया। इस फ्लाईओवर की वजह से शहर दो हिस्सों में बंट गया है। अब सरकार इस फ्लाईओवर के एक पार्ट की चौड़ाई बढ़ाने की संभावनाएं तलाश रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग के चीफ इंजीनियर और एसई स्थानीय विधायक निखिल मदान के साथ मौके का मुआयना करेंगे और चौड़ाई बढ़ाने को लेकर रिपोर्ट तैयार करेंगे।

Advertisement

बृहस्पतिवार को विधानसभा में प्रश्नकाल में निखिल मदान ने गीता भवन चौक से गोहाना ककरोई चौक और मिशन चौक तक के फ्लाईओवर की चौड़ाई का मुद्दा उठाया।

पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में लगभग 22 करोड़ 66 लाख की लागत से 2011 में इसका निर्माण शुरू हुआ। 2015 में उस समय के पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह ने इसका उदघाटन किया और उसी दौरान कहा गया था कि पुल का डिजाइन गलत किया गया।

गीता भवन चौक से ककरोई चौक तक फ्लाईओवर डबल लेन का है और मिशन चौक का तीसरा हिस्सा सिंगल लेन का है। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। निखिल मदान ने कहा कि उन्होंने इंजीनियर्स से इसका डिजाइन तैयार करवाया है। वहां नगर निगम की 19 दुकानों को अगर री-डिजाइन किया जाए तो इसे भी डबल लेन किया जा सकता है। इस पर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों की टीम भेजने की बात कही। साथ ही, विधायक को कहा कि वे अपने डिजाइन के बारे में भी विभाग के अधिकारियों से चर्चा करें।

बावल में बनेगा उप-तहसील भवन

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार के सवाल पर कहा कि मनेठी में पौने दो एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। रेवाड़ी डीसी की रिपोर्ट भी आ चुकी है। रेवाड़ी से प्रस्ताव आने के बाद इसके टेंडर करके काम शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि इससे पहले इस तरह का प्रस्ताव सरकार के पास नहीं था। लेकिन विधायक का सवाल लगने के बाद 4 मार्च को इस पर निर्णय लिया गया।

सीवन में सीवरेज सुविधा

गुहला विधायक देवेंद्र हंस के सवाल पर पब्लिक हेल्थ मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सीवन नगर पालिका में सीवरेज व जलापूर्ति के लिए काम चल रहा है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित होगा। इसका 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 30 जून तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। देवेंद्र हंस ने इसमें घोटाला होने के आरोप लगाए।

उन्होंने यह भी कि लोगों ने शिकायत भी की है और ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जुर्माना भी लगाया है। रणबीर सिंह गंगवा ने जुर्माना लगाने के आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के घरों को नुकसान की शिकायत आई थी। जांच में यह भी गलत निकली।

जलनिवासी का होगा प्रबंध

रोहतक शहर में छोटूराम चौक पर बारिश में जमा होने वाले पानी की निकासी के लिए लाडवाला (अप्पूघर) में पम्पिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। मई तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। विधायक बीबी बतरा ने कहा कि इस एरिया में निगम की दुकानों के लिए स्ट्रक्चर तैयार किया गया, जो किसी काम का नहीं है।

उन्होंने इन्हें तोड़कर तालाब का दायरा बढ़ाने की मांग की। निकाय मंत्री विपुल गोयल ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि अध्ययन करवा लेंगे और फैसला करेंगे। वहीं पब्लिक हेल्थ मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि नगर निगम ने छोटूराम चौक से अप्पूघर तक ड्रेनेज पाइप लाइन बिछाने का भी प्लान है।

दिसंबर तक मुलाना में बस अड्डा

मुलाना विधायक पूजा चौधरी द्वारा सदन में बार-बार आग्रह किए जाने के बाद परिवहन मंत्री अनिल विज की गैर-मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मुलाना बस अड्डे को इसी साल दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमीन मिलने में हुई देरी की वजह से अड्डे निर्माण में भी समय लगा। उन्होंने कहा कि जो जमीन दी गई, उस पर अतिक्रमण भी था। सरकार ने पहले अतिक्रमण को हटाया और पिछले साल 26 अगस्त को ही इस पर काम शुरू हुआ है।

लोहारू का अस्पताल होगा अपग्रेड

कांग्रेस विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने मुख्यमंत्री की घोषणा का उल्लेख करते हुए लोहारू के अस्पताल का मुद्दा उठाया। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा – पहले ऐसी घोषणा नहीं थी। लेकिन बुधवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने लोहारू के 50 बिस्तर के अस्पताल को अपग्रेड करके 100 बिस्तर का बनाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग को जल्द ही बिल्डिंग बनाने के निर्देश दिए जाएंगे और सरकार निर्धारित समय में इसका काम पूरा कराएगी।

Advertisement
×