Haryana News : हरियाणा में सीईटी के आयोजन की तैयारी पूरी, सरकार कभी भी कर सकती है परीक्षा का ऐलान
चंडीगढ़, 26 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)
Haryana News : हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी के आयोजन की तैयारी पूरी कर चुका है। मई माह के अंत में सीईटी की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय के आला अधिकारियों तथा आयोग के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद सीईटी के आयोजन का ड्राफ्ट तैयार करके मुख्यमंत्री के पास भेज दिया गया है। सीएमओ सूत्रों की मानें तो 28 या 30 मई को प्रदेश में सीईटी का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा में जब से सीईटी लागू किया गया है तब से केवल एक बार ही परीक्षा का आयोजन किया गया है।
इस बार ग्रुप सी और डी के लिए करीब 31 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करने जा रही है। हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। ग्रुप-डी और ग्रुप-सी के पदों के लिए यह परीक्षा अनिवार्य है।
इससे पहले हरियाणा में 5 नवंबर, 2022 को सीईटी हुआ था। इस परीक्षा में साढ़े 11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 8 लाख युवाओं ने परीक्षा दी। आयोग की तरफ से परीक्षा कराने के लिए मसौदा तैयार कर लिया गया है। अभी तक जो मसौदा तैयार हुआ है कि उसके अनुसार 2 मई से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद है। उससे पहले पोर्टल तैयार किया जा रहा है, ताकि युवाओं को रजिस्ट्रेशन करते समय कोई दिक्कत न आए।